सोलन,23.04.25- मुरारी मार्केट हॉल, सोलन में भारतीय जनता पार्टी ज़िला सोलन द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने की, जबकि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप मौजूद रहीं। समारोह के प्रभारी तरसेम भारती रहे, जिनके कुशल संचालन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, लखविंद्र राणा, के.एल. ठाकुर, गोविंद राम शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद, प्रदेश सचिव डॉ. डेज़ी ठाकुर, एवं प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा शामिल थे। इसके अतिरिक्त ज़िला महामंत्री भरत साहनी एवं बलबीर ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, मदन ठाकुर,चंद्रकांत शर्मा,की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक समानता की दिशा में उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।