चण्डीगढ़, 26.04.25- : सेक्टर 17 में पाक प्रायोजित आतंकवाद के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में कुछ युवकों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों का विरोध करने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए वॉयस ऑफ़ वीमेन की अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला। रुबी गुप्ता ने कहा कि देश में इस समय पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश की लहर चल रही है परन्तु ऐसे समय में कुछ युवकों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना घोर निंदनीय और राष्ट्रद्रोह है। प्रशासन को तुरंत ऐसे तत्वों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में पूजा बराड़, ललिता शर्मा, श्रीमती कमलेश, सुनीता व साजिदा आदि भी शामिल थीं।