भोरंज 26 अप्रैल। बीपीएल परिवारों की चयन प्रक्रिया के लिए पंचायत स्तर पर गठित तीन सदस्यीय कमेटियों के सदस्यों को चयन के विभिन्न मानदंडों से अवगत करवाने के लिए शनिवार को यहां मिनी सचिवालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि बीपीएल परिवारों का सही ढंग से चयन करके पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार ने इसकी चयन प्रक्रिया के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं। सरकार ने चयन प्रक्रिया को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के लिए पंचायत स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया है, जिनमें संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया जा रहा है।
एसडीएम ने इन कर्मचारियों से कहा कि वे बीपीएल परिवारों के चयन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का विशेष ध्यान रखें तथा इस प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करवाएं। इस अवसर पर एसडीएम ने प्रतिभागियों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न मानदंडों से अवगत करवाया।
कार्यशाला में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा और खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह ने भी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया।