चण्डीगढ़, 28.04.25- : प्राचीन श्री गुग्गामाड़ी हनुमान मंदिर, सेक्टर 20 के सामने रामलीला मैदान, सेक्टर 20 में दिव्य हनुमान कथा महोत्सव का भव्य आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर पंजाब सरकार के मुख्य सचिव कैप सिन्हा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। लंका युद्ध का वर्णन करते हुए उसने रावण का नाम राम के नाम से पहले ले लिया तो हनुमान ने उस राक्षस को पहचान लिया। इसी प्रकार आज दुनिया में बहुत सारे ढोंगी साधु घूम रहे हैं। जो लोगों को दीक्षा लेने के लिए कहते हैं। ऐसे लोगों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व एक परिवार है। अपनी ऊर्जा तोड़ने में नहीं बल्कि जोड़ने में लगानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। स्थानीय लोगों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लगभग 60 यूनिट एकत्रित हुए।