चण्डीगढ़, 03.08.24- : सावन की शिवरात्रि पर आज श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 में त्रि-शिवलिंगेश्वर महादेव का 501 कमल के फूलों द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया। मान्यता है कि जो आज के दिन भगवान भोले शंकर की आराधना करते हैं भगवान उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। महिला सुंदरकांड सभा द्वारा संचालित श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में स्थापित त्रि-शिवलिंगेश्वर महादेव में तीन शिवलिंग है व तीनों की अपनी ही अलग-अलग विशेषता है। तीनों ही मणि के हैं एक स्फटिक मणि मूंगा मणि और जरकन मणि के है और तीनों शिवलिंग एक ही कमल की गिलहरी पर स्थापित है।

सभा की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने इसका इतिहास बताया कि यह श्री हनुमंत धाम सिद्ध पीठ बहुत पुराना है। उनके मुताबिक आज से लगभग 25 साल पहले की बात है जब संस्था को यह प्लाट प्रशासन की ओर से मिला तो यहां के बुजुर्ग लोगों ने बताया कि इस स्थान पर बहुत बड़े नाग देवता और नागनी दोनों घूमते देखे गए हैं। नाग देवता इतना मोटा है कि उसके शरीर पर लगभग 4 इंच के बाल है तो यह बहुत ही सिद्ध पीठ स्थान है। इसकी महिमा अपने आप में एक अद्भुत है। हनुमंत धाम की महिमा अपने आप में एक अद्भुत है यह ट्राई सिटी में त्रि- शिवलिंगेश्वर महादेव कहीं भी स्थापित नहीं है। सिर्फ हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में स्थापित है और तीनों का अपना अलग-अलग विशेष महत्व है। आजकल श्रावण मास में सुबह से लेकर शाम तक लोगों का जल चढ़ाने का तांता लगा रहता है और मंदिर कमेटी की ओर से प्रत्येक मंगलवार को खीर और पुड़ों का विशेष लंगर लगाया जाता है । पूरे श्रावण मास में त्रि- शिवलिंगेश्वर महादेव को दोपहर 12 बजे के बाद पंडित जी तथा कमेटी मेंबरों के द्वारा भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाता है। आज त्रि- शिवलिंगेश्वर का श्रृंगार करने में सहायक पंडित राजेश शर्मा, पंडित महावीर शर्मा, कमेटी मेंबर पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, कुमुद, अलका जोशी, सुनिता आनंद, कंचन, कृष्णा, दीप्ति, उर्मिल, सरला इत्यादि मौजूद रहे।