चण्डीगढ़, 28.09.24- : श्री श्याम परिवार, ट्राईसिटी द्वारा आयोजित दिव्य श्रीमद्भागवत कथा का आज विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ अग्रसेन भवन, सेक्टर 30 में शुभारम्भ हुआ। ये कथा रोजाना सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। वृन्दावन से पधारे भागवत शरण श्री रविनन्दन शास्त्री जी अपनी दिव्य वाणी से भागवत कथा श्रवण करवाएंगे जबकि इस दौरान प्रख्यात वक्ता संदीप चुग अपने शायराना अंदाज में बखूबी इस कथा का मंच संचालन करेंगे। आज सैंकड़ों महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रख कर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो सेक्टर 20 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर से चल कर कथा स्थल तक पहुंची। उसके बाद संस्था के सभी प्रमुख सदस्यों ने भागवत जी का व व्यास पीठ का पूजन किया। उसके पश्चात् मंच संचालक ने महाराज जी का विधिवत परिचय करवाया और कथा का उद्देश्य व महत्व बताया।
आयोजन संस्था के प्रमुख कस्तूरी लाल बंसल ने बताया कि पहले दिन श्रीमद्भागवत माहात्म्य, द्वितीय दिन श्री शुकदेव प्राकट्य व भीष्म कुंती स्तुति, तृतीय दिवस को परीक्षित प्रकरण, सृष्टि क्रम, ध्रुव व प्रह्लाद चरित्र एवं वामन प्राकट्य, चतुर्थ दिवस को राजा अंबरीश चरित्र, श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, षष्टम दिवस को महारास, मथुरा गमन, कंस वध एवं रुक्मणि मंगल महोत्सव एवं सप्तम दिवस को द्वारिका लीला व सुदामा चरित्र वर्णन के पश्चात् कथा विश्राम होगा। कथा के पश्चात् रोजाना सभी भक्तों के लिये प्रसाद व भंडारे की व्यवस्था भी की गयी है।