चण्डीगढ़, 27.09.24- : श्री हरि सेवा धाम ट्रस्ट, चण्डीगढ़ के तत्वावधान में आज से 2 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की जा रही है जिसके उपलक्ष्य पर आज विशाल कलश यात्रा सेक्टर 45 स्थित गौशाला से कथा स्थल तक बैंड बाजों के साथ निकाली गई। कथा का आयोजन सेक्टर 44 बी में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर तथा सामुदायिक केंद्र के सामने खुले मैदान में हो रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक श्री हरि जी महाराज व मुख्य प्रबंधक भुपिन्दर कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सांय 4-30 से 7-30 बजे तक कथा होगी। कथा उपरांत रोजाना रात्रि 8-00 बजे से भंडारा प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर मुख्य सहयोगी वैध सुभाष गोयल, शास्त्री मार्किट, सेक्टर 22 के प्रधान मुकेश कुमार गोयल, रघुबीर सिंह पुरी, मदन लाल गर्ग, गिरवर शर्मा, भुपिन्दर शर्मा, राजीव सरदाना, पवन कुमार गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, रश्मि भांगरे, राकेश कुमार भांगरे, जीत राम व स्थानीय पार्षद जसमनप्रीत सिंह के अलावा निशांत ज्वेलर्स, ग्रीन लोटस उत्सव, दिव्य डेवलपर, दीपक ज्वैलर्स मनाली स्वीट्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।