CHANDIGARH, 27.06.22-आयोजक मोहित ने बताया कि, हिट सितारों को तो सारी दुनिया हाथों हाथ लेती है लेकिन उभरते हुए सितारों को कोई कोई ही पहचानता है और यदि उन्हें पहचाना जाए तो उनकी हौसला अफजाई होती है और वह बहुत जल्द सफलता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं।
Hotel Velvet Clark Exotica, Zirakpur में एग्जॉटिक मॉडल अवार्ड शाम में उनकी यह कोशिश रही कि उभरते हुए मॉडल्स व कलाकारों को बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकारों से मिलवाया जाए और रूबरू के जरिए यंग टैलेंट को पहचान कर बॉलीवुड में ही जगह दिलाने की पुरजोर कोशिश की जाए। कलाकार मन्न के, संदीप कौर, श्वेता गुलेरिया, शुभम शर्मा, दानिश अल्फाज,शैली तनेजा, फनकार सिंह,सैम रतन,अमरदीप फोगाट, श्रीजन चानटा को इस मौके पर नवाजा गया।
इन के अलावा सुपर्णा बरमन, रविन्द्र कौर, ईन्दरजीत कौर, प्रीती अरोड़ा, सुनीता को भी सम्मानित किया गया।