*एचआरटीसी को आत्म निर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम: वर्मा
*निगम के बेड़े में नई बसें शामिल कर लाभ अर्जित करने वाले रूट होंगे आरंभ
*अनुबंध कार्यकाल पूर्ण करने वालों को निगम ने सबसे पहले किया नियमित
*पहले चरण में धर्मशाला को मिलीं 15 इलेक्ट्रिक बसें, वोल्वों बसें खरीदने की तैयारी
धर्मशाला 19 अप्रैल। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि एचआरटीसी को आत्मनिर्भर एवं व्यवहार्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को मजबूती देने के उद्देश्य से ही कार्य किया जा रहा है। निगम के बेड़े में समय-समय पर नई बसें शामिल कर लाभ अर्जित करने वाले रूट आरंभ किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। बीते दिनों में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे। अब बसों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है। सरकार बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने जा रही है। इसकी शुरुआत हो गई है। हाल में 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी नई वोल्वो बसें भी खरीदने जा रही है ताकि एचआरटीसी के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। शनिवार को धर्मशाला में परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से एचआरटीसी की बसें यात्रियों के लिए आरामदायक सफर और विश्वास का पर्याय बन गई हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की असली ताकत इसके कर्मचारियों की निपुण कार्यशैली और समर्पण भाव में निहित है, जो दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने ही दो वर्ष का अनुबंध काल पूर्ण करने वालों सबसे पहले नियमित किया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला मंडल में 601 रूट्स चलाए जा रहे हैं जिनमें से 378 लोकल तथा 223 लाॅंग रूट संचालित हो रही हैं। इस मंडल 2485 कर्मचारी अपने सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड तथा सम्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं इस सुविधा का लाभ करीब 65214 लोग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा मंडल के अधीन 16 बस अड्डों का संचालन भी किया जा रहा है तथा आधुनिक सुविधा से लैस अड्डों के निर्माण के लिए भी सरकार कदम उठा रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने अपनी बसों में कैशलेस भुगतान विकल्प भी शुरू किया है, हिमाचल प्रदेश परिवहन क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है। कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें जनमानस को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने का सर्वश्रेष्ठ साधन हैं। प्रदेश सरकार परिवहन निगम को और बेहतर बनाकर लोगों को श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने और निगम को देश की बेहतरीन इकाइयों में से एक बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाली बसों पर निगम की ओर से जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा। वहीं जगह-जगह नाका और टीमों के माध्यम से अवैध रूप वोल्वो बसों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

=================================

21 अप्रैल को बिजली बंद
धर्मशाला 19 अप्रैलः विद्युत उपमंडल नं॰ 1 के सहायक अभियन्ता रमन भरमौरिया ने बताया कि 21 अप्रैल को 33/11 केवी यार्ड और धर्मशाला शहर के इससे जुड़े 11 केवी फीडरों के सामान्य रख रखाव हेतु कोतवाली बाज़ार, आईपीएच काॅम्प्लेक्स, एमसी आॅफिस, यात्री निवास, जोनल होस्पिटल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाज़ार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत काॅलोनी, चिलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, सरकारी काॅलेज, बीएड काॅलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाज़ार, फोरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मान फिलिंग) गोरखा काॅलोनी, हाउसिंग काॅलोनी, सर्किट हाउस, आॅफिसर काॅलोनी चिलगाढ़ी, कालापुल, मैकलोडगंज मुख्य चैराहा, परम पावन दलाई लामा मंदिर, जोगविरा गांव, हेरू गांव, दुलसन, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर अगले दिन शटडाउन किया जाएगा।

==========================================

आईटीआई दाड़ी में कैंपस साक्षात्कार 22 को
धर्मशाला 19 अप्रैल: राजकीय आद्यौगिक संस्थान, दाड़ी में दिनांक 22 अप्रैल 2025 को वर्धमान टेक्टाइल्स लिमिटेड, बद्दी, हि॰ प्र॰ द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवक (फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स मेकैनिक तथा सीओपीए) व युवतियों( सीओपीए) जिन्होंने उक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, वे इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिसके लिए 18 से 26 साल तक की आयु के उम्मीदवार तथा युवक का वजन 50 किलो और युवती का वजन 45 किलो हो भाग ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 22 अप्रैल 2025 सुबह 10ः00 बजे तक संस्थान में आकर भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दसवीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 3 फोटोग्राफ तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियाँ लेकर आयें। अधिक जानकारी के लिये संबंधित कंपनी के अधिकारी रूप सिंह हरटा (9816021174) व अमन कुमार (8894723508) के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

========================================

भोरंज में बद्दी की कंपनी के लिए साक्षात्कार 23 को

अपरेंटिस और ऑपरेटर्स के भरे जाएंगे 100 पद

हमीरपुर 19 अप्रैल । बद्दी की औरो टेक्सटाइल कंपनी (वर्धमान टेक्सटाइल की एक इकाई) में अपरेंटिस और ऑपरेटर्स के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 23 अप्रैल को सुबह दस बजे उप-रोजगार कार्यालय भोरंज, जिला हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं ,10+2 पास तथा उसकी आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा तीन माह की ट्रेनिंग के दौरान 12,000 रुपये वेतन प्रति माह दिए जाएंगे तथा तीन माह के उपरान्त 13064 रुपये प्रति माह व 550 रूपये अटेंडेंस इंसेंटिव तथा अन्य लाभ दिए जाएंगे ।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 88947-23027 पर भी संपर्क किया जा सकता है। भर्ती में भाग लेने वाले उमीदवारों को आने जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा ।

========================================

नादौन में एसआईएस इंडिया कंपनी के लिए सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर के साक्षात्कार 25 को

19 से 40 वर्ष तक के दसवीं फेल व पास पुरुष अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग

हमीरपुर 19 अप्रैल । जिला बिलासपुर की एसआईएस इंडिया कंपनी में सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप-रोजगार कार्यालय नादौन, जिला हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए दसवीं पास व फेल तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 19 से 40 वर्ष तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर व उससे अधिक तथा वज़न 54 किलोग्राम से 95 किलोग्राम होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 17,000 रुपये से 21,000 रुपये वेतन प्रति माह दिया जाएगा । सभी पात्र अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लैटर दिए जाएंगे ।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है। भर्ती में भाग लेने वाले उमीदवारों को आने जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा ।