बिलासपुर 19 अप्रैल 2025 तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री राजेश धर्माणी ने कोट पंचायत के अंतर्गत गांव कंजयाण, कोट टांडा, बल्ही (बाहल) और कोट पंचायत घर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे प्रत्येक गांव तक सुविधाएं पहुँचाई जा सकें।ताकि ग्रामीणों को जीवन की गुणवत्ता में वास्तविक सुधार का अनुभव हो।
उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल में परिवर्तित किया जा रहा है। इस परियोजना के प्रथम चरण के लिए 2.50 करोड़ रु की स्वीकृति मिल चुकी है और भूमि चयन की प्रक्रिया प्रगति पर है। डे बोर्डिंग स्कूल से बच्चों का चहुमुखी विकास होगा।
बिजली आपूर्ति की समस्याओं को दूर करने हेतु बम्म क्षेत्र में 12 करोड़ रु की लागत से 33केवी का विद्युत सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को स्थायी रूप से राहत मिलेगी।
कोट पंचायत में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए सतलुज नदी से लगभग 53 करोड़ रु से परगना अजमेरपुर पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। इस पेयजल योजना के निर्माण हो जाने से पानी की समस्या का स्थाई हल हो जाएगा ।
ग्राम पंचायत कोट में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाने हेतु जल शक्ति विभाग द्वारा 13 लाख रु की लागत से विभिन्न कार्य संपन्न किए गए हैं।उन्होंने बताया कि मुख्य स्टोरेज टैंक कोट से गांव कंजयाण,तक2 लाख 30 हजार रु से 600 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई।गांव कोट टांडा में 35 लाख रु पाइपलाइन बिछाई गई। गांव देहरा टांडा में एक लाख 50 हजार रुसे 420 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। कोट टैंक से वेल्डिंग शॉप तक 71 हजार रु से 120 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। गांव कंजयाण में एक लाख 10 हजार रु 170 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। कोट डलविन में 2 लाख 17 हजार रु से 1200 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। पेयजल योजना कोट कंजयाण टांडा तक 3 लाख 27 हजार रु से 600 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। स्टोरेज टैंक से प्रकाश चंद के घर तक एक लाख 43 हजार रु से 280 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई।
सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कोट में लगभग 96 लाख रु की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं मुरम्मत कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इनमें शामिल हैं: लिंक रोड से ग्राम कोट तक 6.50 लाख रु की लागत से सीमेंट कंक्रीट निर्माण, लिंक रोड से हार कंजियान-कोट टांडा तक 23 लाख रु, लिंक रोड कोट मुड़खर तक 14 लाख रु, कोट टगयार-जाहू से सनेहल खड्ड तक 15 लाख रु, देहरा से कोट कांगरी रोड पर 21.84 लाख रु की लागत से री-टैरिंग कार्य तथा कोट से सनेहल खड्ड पुल टगयार तक 14.45 लाख रु की लागत से री-टैरिंग कार्य।