CHANDIGARH,02.02.23-प्राचीन कला केन्द्र की विशेष सांगीतिक संध्या में परम्परा श्रृंखला के तहत सैक्टर 35 स्थित एम.एल.कौसर सभागार में केन्द्र के छात्रों द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां पेश की गई । केन्द्र में कार्यरत संगीत शिक्षिका डाॅ. शिम्पी कश्यप के निर्देशन में छात्रों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करके खूब तालियां बटोरी । इसमें 5 से 40 वर्ष तक के छात्रों ने भाग लिया । कुल 9 प्रस्तुतियों से सजे इस कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई । जिसके बोल थे ‘‘मां शारदे वीणा वादिनी’’ उपरांत नन्हें कलाकारों द्वारा एक सुंदर गीत ‘‘गा सुंदरं,रे सुंदरं,गा भी सुंदरं’’ है पेश किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । इसके बाद एक छात्र द्वारा एकल प्रस्तुति पेश की गई जिसमें अमन शर्मा ने बड़े ख्याल में एक ताल में सजी रचना ‘‘मेरो मन बांध’’ प्रस्तुत की उपरांत छोटे ख्याल की रचना ‘‘नमन करो मन’’ पेश की जो की तीन ताल में निबद्ध थी। इसके बाद छात्रों द्वारा एक भजन ‘‘ हे राम हे राम’’ पेश किया । कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने होली पर आधारित गीत ‘‘रंग डारूॅंगी,रंग डारूॅंगी पेश करके खूब तालियां बटोरी ।
डाॅ.शोभा कौसर ने छात्रों एवं गुरू की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये युवा कलाकार देश की संस्कृति की धरोहर को प्रफुल्लित करने का काम बखूबी कर रहे हैं ।