CHANDIGARH,18.07.24-हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि0(हडको), क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ के द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2024 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर- 26(टिम्बर मार्कीट), चण्डीगढ़ में योग जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया । श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम हडको सी एस आर के अंतर्गत छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतू स्कूल शिक्षा निदेशालय, चण्डीगढ़ एवं आर्ट आफ लिविंग संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन कंवलजीत कौर, सहा0 महाप्रबंधक(प्रशा.), हडको, चण्डीगढ़ व आर्ट आफ लिविंग संस्था की वरिष्ठ योगा शिक्षिका दीपा शर्मा के द्वारा लिया गया । इसके अतिरिक्त इसमें आर्युवैदिक डा0 मेघना द्वारा आर्युवैदिक के महत्व के बारे में बताया गया । इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा पांचवी से दसवीं कक्षा तक के लगभग 250 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक व हडको कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की । इस अवसर पर योग शिक्षिका दीपा शर्मा एवं योगाचार्य कुशाग्र शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राणायाम को अपने जीवन में सम्मलित करने पर बल दिया । योग शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है । कार्यक्रम के आगे योगा शिक्षिका द्वारा अपने अनुभवों एवं ज्ञान को साझा करते हुए विभिन्न प्रकार की योगा की क्रियाओं को सरल और सहज तरीकों से समझाकर अभ्यास कराया गया । उनके द्वारा प्रणायाम आसन, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, वीरभद्रासन व शिशुआसन योगाकन विशेषकर विद्यार्थियों के लिए उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थय में सुधार होता है ।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्राध्यापक, डा0 अनिल कुमार गुगनानी, उप प्राध्यापक श्रीमती भूपिन्दर कौर, एवं शिक्षक श्रीमती रमन पराशर, पीजीटी-फिजीकल एजुकेशन, श्री अनिल वर्मा, एनएसएस प्रोग्राम आफिसर, श्री धर्मवीर सिंह, डीपीई, श्रीमती किरण राणा, टीजीटी-डिसीप्लन एंव कोरडीनेशन, श्रीमती चेतन शर्मा, जेबीटी-डिसीप्लन एंव कोरडीनेशन, श्रीमती दीपिका पराशर, पीजीटी-ईको क्लब इंचार्ज, श्रीमती रोजी यादव, टीजीटी-कारडीनेटर, श्रीमती सुधा शर्मा, पीजीटी, श्रीमती श्रुति माला, डिसीप्लन एंव कोरडीनेशन, श्रीमती जसप्रीत कौर, पीजीटी, श्रीमती दिप्ति, काउंसलर व श्री अजय कलवानिया, टीजीटी-फोटोग्राफी शिक्षिक के साथ-साथ हडको क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभागिता की गई ।
अंत में श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको क्षेत्रीय कार्लायल, चण्डीगढ़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रधानाचार्य एवं योग शिक्षिका को प्रतिक चिन्ह भेंट किये । हडको की ओर से कंवलजीत कौर, राजीव कुमार भण्डारी, आशीष गोयल, महेश शर्मा, मनमीत कौर, केसर सिंह व अब्बल चन्द ने भाग लिया ।