प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला चंबा के 7 राजस्व गांव चिन्हित - उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बारे जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
CHAMBA, 14.01.25-प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला चंबा के 7 राजस्व गांवों को चिन्हित किया गया है, यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के सम्मेलन कक्ष में पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला चंबा के 7 ऐसे राजस्व गांवों का प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफत बिजली योजना के तहत चयन किया गया है जिनकी जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 2 हज़ार से अधिक है। इसमें बनीखेत जरैई, सरोल, हरिपुर, उदयपुर खास, मंगला, करियां और साहू पदर शामिल है।
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के विभिन्न घटकों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को केंद्रीय वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट के सोलर सयंत्र स्थापित करने के लिए 55 हज़ार, 2 किलोवाट के सोलर सयंत्र स्थापित करने पर 1 लाख 10 हज़ार रुपये व्यय करना होगा जिस पर केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
इसी तरह 3 किलोवाट के सोलर सयंत्र के लिए 1 लाख 59 हज़ार 500 रुपए खर्च होंगे और 2 किलोवाट तक 60 प्रतिशत और अतिरिक्त 1 किलोवाट के लिए 40 प्रतिशत की सब्सिडी का प्रावधान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी सरकारी कार्यालय पर सोलर संयंत्र स्थापित करने पर किसी भी प्रकार की अनुदान राशि का प्रावधान नहीं किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि चिन्हित किए गए 7 गांवों में से सर्वाधिक सोलर संयंत्र स्थापित करने के उपरांत एक जिला स्तरीय समिति की ओर से सोलर मॉडल गांव चिन्हित किया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से एक करोड़ की केंद्रीय वित्तीय सहायता का प्रावधान भी किया गया। उन्होंने बताया कि सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए आज से 6 माह की अवधि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया की पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए प्रति सौर ऊर्जा संयंत्र पर 1 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि इस योजना के बारे में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि लोग योजना का भरपूर लाभ उठा सकें तथा ज्यादा से ज्यादा नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन सुनिश्चित बनाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सभी लाभ उठा सकते हैं।
बैठक में जिला अध्यक्ष कृषि उपज विपणन समिति ललित ठाकुर, जिला अध्यक्ष भाजपा धीरज नारियाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत साहू पूजा शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत हरिपुर पूजा, प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत अरुण राणा, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड प्रवेश ठाकुर व सहायक अभियंता हंसराज चौहान तथा परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा शशिकांत डोगरा उपस्थित रहे।