राहुल चौहान ने संभाला नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार

हमीरपुर 14 जनवरी। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मंगलवार को नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया। वह नगर निगम हमीरपुर के पहले आयुक्त बने हैं।
प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए थे। वरिष्ठ एचएएस अधिकारी राहुल चौहान अभी जिला हमीरपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के पद पर तैनात हैं और जिला के उपायुक्त अमरजीत सिंह के 31 जनवरी तक टेªनिंग पर मसूरी जाने के उपरांत कार्यवाहक उपायुक्त के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।
मंगलवार को नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभालने पर राहुल चौहान का निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया तथा उन्हें विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं से अवगत करवाया।

==========================================

नरदेव कंवर ने कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय के लिए चिह्नित भवन का निरीक्षण किया

हमीरपुर 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने मंगलवार को हमीरपुर में बोर्ड के प्रस्तावित कार्यालय के लिए चिह्नित भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ बोर्ड के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार, एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नरदेव कंवर ने बोर्ड के कार्यालय के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव को विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत करवाया।