चण्डीगढ़, 25.08.24- : नगर निगम कमिशनर अनिंदिता मित्रा के विदाई समारोह में डोर-टू-डोर गार्बेज सोसाइटी की पूरी टीम शामिल हुई। उनके द्वारा शहर वासियों के लिए विभिन्न क्षेत्रो में किए गए कार्यों के लिए भी डोर-टू-डोर की टीम ने उनका धन्यवाद किया। वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी विनय मोहन का भी पुष्प कुछ देकर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी टीम में शामिल रहे प्रधान धर्मवीर राणा, महासचिव बिजेंदर डुलगच, मदन मलिक, नरेश लोहट, नरेश ज्ञानी, मोहन लाल, कर्म सिंह, घावरी, रणवीर सिंह, कैशियर, दीपक नेपाली, संजू लोहट, बालकिशन, सुरजीत सिंह एवं डोर-टू-डोर की महिला अध्यक्ष सोनिया अटवाल, आशा कांगड़ा, नरेश कांगड़ा, राहुल कांगड़ा, विकास बहोत, सुरेंद्र काला, सुरेंद्र सरोहा, विजय कांगड़ा, अमीत अटवाल, विनय, गोल्डी सैनी, संदीप राणा, हरप्रीत गीली, देवेंद्र कुमार, हपिनदर नेगी आदि शामिल रहे।