चंडीगढ़, 28 अगस्त। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गठबंधन होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी का गठबंधन एक और एक मिलकर ग्यारह की शक्ति है और निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। अजय चौटाला ने कहा कि गरीब तबके के युवाओं को बीएसपी से बहुत सारी उम्मीदें थी, लेकिन वह पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई इसलिए युवा वर्ग चंद्रशेखर आजाद जैसे होनहार नौजवान को आगे लेकर आया हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा के हित में युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। डॉ चौटाला ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जेजेपी द्वारा युवाओं और महिलाओं को उम्मीदवार बनाने पर प्राथमिकता दी जाएगी। बुधवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष दादरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे।

डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी की निरंतर तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने कहा कि दो सितंबर को जेजेपी की पीएसी की बैठक होगी और उसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी जनता के हित में उनसे वादे करके विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के घोषणा के पत्र में गरीब, किसान, कमेरे के हितों का खासा ध्यान रखा जाएगा। जेजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी जो-जो वादे जनता से किए थे, उनमें से अधिकतर वादों को सरकार में हिस्सेदारी के दौरान जेजेपी द्वारा पूरे किए थे।

इससे पहले जेजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अजय चौटाला ने कहा कि पूरी मजबूती के साथ पार्टी कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरे और चुनाव में फतेह हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि जेजेपी में मेहनती कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज जेजेपी का मजबूत संगठन प्रदेशभर में है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी के अनुभवी व वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में बूथ स्तर पर महिला सखी और बूथ योद्धा घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाए।