चण्डीगढ़, 06.09.24- : आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ, भारत, चण्डीगढ़ के बैनर तले आज रखी गई भूख हड़ताल में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अरुण सूद ने दखल देकर कांट्रैक्ट-गेस्ट टीचर्स व अन्य कांट्रैक्ट कर्मचारियों की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनय चौधरी को मांग पत्र दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने चण्डीगढ़ प्रशासन की तरफ से मांग पत्र लिया व चण्डीगढ़ में कार्यरत कांट्रैक्ट कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा करवाने में ज़रुरी कारवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद टीचर्स ने भूख हड़ताल ख़त्म की। उल्लेखनीय है कि आज टीचर्स डे पर नौकरी की सुरक्षा की मांग को लेकर सैंकड़ों कांट्रैक्ट-गेस्ट टीचर्स व अन्य कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने मस्जिद ग्राउंड में भूख हड़ताल की व रोष प्रदर्शन किया।