MANDI, 07.10.24-हिमाचल प्रदेश State CID के साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मध्य खण्ड मण्डी में मुकदमा नम्बर 45/24 दिनांक 07.10.2024 अधीन धारा 318 (4), 319(2) भारतीय न्याय संहिता तथा 66 (D) IT Act में दर्ज हुआ है जिसमें शिकायतकर्ता को अनजान नम्बर से फोन आया तथा बताया कि उसका मोबाईल नम्बर पोर्नोग्राफी तथा Illegal Activity में शामिल है और शिकायतकर्ता के नाम पर मुम्बई में 17 FIR दर्ज होने के बारे में बताया, इसके बाद साईबर ठगो ने शिकायतकर्ता को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से सम्बन्धित कागजात भेजे तथा जिसमें शिकायतकर्ता के नाम पर कैनरा बैंक में संदिग्ध खाता तथा फर्जी बैंक विवरणी तथा फर्जी ATM card इत्यादि होने के बारें में बताया गया । इसके बाद साईबर ठगो ने शिकायतकर्ता को फर्जी सुप्रीम कोर्ट, रिजर्व बैंक आफ इडिण्या के नाम पर फर्जी आदेश भी भेजे तथा शिकायतकर्ता से एक लिखित इकरारनामा लिख कर भेजने को कहा कि इस enquiry के पुरा होने तक वह किसी से कोई बात नहीं करेगा तथा उसे फोन काल कट न करने तथा फोन पर लगातार उपलब्ध रहने के लिये कहा गया। इसके बाद साईबर ठगो ने IPS बनकर शिकायतकर्ता को उपरोक्त केस में सारे फण्ड सरैंन्डर करने के लिये कहा व बताया कि आपका सारा पैसा enquiry करके 03 दिन लौटा दिया जायेगा तथा शिकायतकर्ता ने ठगो के द्वारा बताये गये खातो में कुल 03 ट्रांजेशक्न के माध्यम से कुल 36,50,000 रुपये भेज दिये। शिकायतकर्ता को जब 03 दिन बाद यह पैसा प्राप्त न हुआ तो शिकायतकर्ता ने लगातार साईबर ठगो के नम्बरो पर फोन किया परन्तु साईबर ठगो ने शिकायतकर्ता के किसी फोन को कोई जबाव न दिया, जिस पर शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ। मुकदमा में अन्वेषण जारी है। समय-समय पर साईबर क्राईम पुलिस थाना मण्डी द्वारा इस संम्बन्ध में लगातार एडवाईजरी भी जारी की जा रही है। अत: आम जनता से अनुरोध है अनजान नम्बर से फोन न उठाये तथा इस तरह अगर आपको कोई धमकाये तो बिलकुल न डरें व तुरन्त अपने नजदीकी थाना में इस सम्बन्ध में तस्दीक न करें तथा पैसे भेजने से पहले एक बार साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 या साईबर क्राईम पुलिस थाना मण्डी के लैंडलाईन नम्बर 01905-226900 या Email-ID pscyber-cr@hp.gov.in पर सम्पर्क करें ।
Sd/-
( मनमोहन सिंह हि0पु0से0 )
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन
मध्य खण्ड मण्डी,जिला मण्डी, (हि0प्र0)