चण्डीगढ़, 24.10.24- : एनजेडसीसी द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 15-बी में हुई जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जीएमएसएसएस सेक्टर 16 और जीएमएसएसएस सेक्टर 15 ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। चयनित दो टीमें अब नवंबर, 2024 में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगी। सभी भाग लेने वाली टीमें चेतना के स्वर में देशभक्ति गीत गाएंगी। क्षेत्रीय स्तर, राज्य स्तर और शाखा स्तर के लगभग संस्था 21 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और छात्रों को अपने आशीर्वाद और देशभक्ति संदेशों से नहलाया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मल अग्रवाल, पीके शर्मा, भूपिंदर कुमार,डॉ. जसपिंदर सूरी, वीबी कपिल और खुराना उपस्थित रहे।