टीआरसी इलेवन ने एसपी इलेवन को 30 रनों से हराया
*झलेड़ा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में उपायुक्त ने की शिरकत
ऊना, 13 नवम्बर. पुलिस शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन झलेड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपायुक्त जतिन लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह, एएसपी संजीव भाटिया और डीएसपी अजय ठाकुर भी उपस्थित रहे।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, और फाइनल मैच टीआरसी इलेवन और एसपी इलेवन के बीच खेला गया। टीआरसी इलेवन ने 30 रनों से जीत हासिल की। एसपी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआरसी इलेवन ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इस टीम की ओर से अंकु ने 41 और विशाल ने 28 रनों की पारी खेली। 135 रन का पीछा करते हुए एसपी इलेवन की टीम 18.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। टीआरसी इलेवन के विवेक ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, जबकि एसपी इलेवन के राजबीर ने 4 विकेट झटके।
समारोह में उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने, टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन माध्यम हैं। पुलिस विभाग के इस प्रकार के आयोजन पुलिसकर्मियों में सामूहिक भावना और समर्पण को बढ़ावा देते हैं, जो उनकी सेवा में भी दिखता है।
======================================
उपायुक्त ने माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
ऊना, 13 नवम्बर. उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए माई दास भवन, चिंतपूर्णी में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधा प्रदान करने के लिए की गई सुगम दर्शन प्रणाली के सुचारू संचालन की भी समीक्षा की।
बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से अब सुगम दर्शन पर्ची के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को आसानी से मंदिर में प्रवेश और दर्शन की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही, 65 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए शुल्क को 100 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को भी दर्शन में कोई कठिनाई न हो।
इसके अलावा, उपायुक्त ने जानकारी दी कि माता श्री चिंतपूर्णी के ऑनलाइन दर्शन के लिए अम्ब और चिंतपूर्णी में दो-दो एलईडी स्क्रीनें लगाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को दूर से ही दर्शन का अनुभव हो सके। साथ ही, मंदिर के आसपास की पंचायतों में 20 नई स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र में रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर होगी। उपायुक्त ने चिंतपूर्णी यात्री भवन को लीज आउट करने के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
=====================================
श्री चिंतपूर्णी में माता का बाग पेयजल योजना का होगा स्तरोन्नयन, उपायुक्त ने किया जल शक्ति विभाग की योजनाओं का निरीक्षण
ऊना, 13 नवम्बर. उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को श्री चिंतपूर्णी क्षेत्र के साथ लगते गांवों के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा 12.25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया। इस योजना से क्षेत्र की करीब 4000 से अधिक आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, साथ ही हजारों श्रद्धालुओं को भी इस योजना से लाभ मिलेगा जो श्री चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं।
निरीक्षण के दौरान जल शक्ति विभाग अंब के अधिशासी अभियंता होशियार सिंह भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे। यह पेयजल योजना कलरूही खड्ड पर निर्मित की गई है, जो क्षेत्र के जल संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि माता का बाग पेयजल योजना का स्तरोन्नयन कार्य प्रस्तावित है, जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने सितंबर महीने में अपनी यात्रा के दौरान घोषणा की थी। इस योजना पर करीब 4.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे क्षेत्र के जल आपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा और स्थानीय लोगों तथा श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में जल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके स्तरोन्नयन से ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि श्री चिंतपूर्णी आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्वच्छ पेयजल की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रदेश सरकार क्षेत्र में जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि जलशक्ति विभाग की जलापूर्ति समेत अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है, और इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था में सुधार होगा।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने योजना की स्थिति और आगामी कार्यों के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी।
=======================================

ऊना अस्पताल में मरीजों को पर्ची बनाने के लिए अब लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। मरीज व तीमारदार ओपीडी मंजिल पर्ची काऊंटर में ‘आभा मोबाइल’ एप से मात्र एक मिनट में पर्ची बना सकेंगे। UNA, 13.11.24-ऊना अस्पताल में मरीजों को पर्ची बनाने के लिए अब लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। मरीज व तीमारदार ओपीडी मंजिल पर्ची काऊंटर में ‘आभा मोबाइल’ एप से मात्र एक मिनट में पर्ची बना सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने यह सुविधा अस्पताल में शुरू कर दी है। जिसमें मरीज आभा मोबाइल एप से आसनी से पर्ची बना सकेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा और अस्पताल आईटी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा भी काऊंटर पर जाकर मरीजों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि वह कैसे बिना लाइन में खड़े होकर मात्र एक से दो मिनट में पर्ची बना सकते हैं। पर्ची काऊंटर पर मरीजों को आभा एप के बारे में जागरूक कर रहे I


ऊना अस्पताल आने वाले मरीज को आभा मोबाइल एप से पर्ची बनाने के प्रोसैस के लिए मोबाइल एंड्रायड या एप्पल मोबाइल से ‘आभा एप’ डाऊनलोड करनी होगी। वहीं इस मोबाइल एप पर अपने मोबाइल नंबर या आभा नंबर से लॉगिन करना होगा। जिससे आभा मोबाइल एप एक्टिव हो जाएगी।

काऊंटर पर लगे स्कैन कोड में स्कैन कर जनरेट करना होगा टोकन नंबर:-
मोबाइल एप एक्टिव होने के बाद पर्ची काऊंटर पर प्रबंधन की ओर से स्कैन कोड लगाए गए हैं। एप के माध्यम से स्कैन कोड में स्कैन करने पर एक टोकन नंबर जनरेट होगा। यह टोकन नंबर विशेष पर्ची काऊंटर में बैठे कर्मचारी को देना होगा और किस विभाग में जांच करवानी है यह बताना होगा। इस पर कर्मचारी पर्ची बनाकर देगा। इस प्रोसैस में मात्र एक मिनट से अधिक भी नहीं लगेगा और पर्ची बन जाएगी।

विशेष काऊंटर:- ऊना अस्पताल आने वाले मरीजो को आभा मोबाइल एप से पर्ची बनाने के लिये विशेष काऊंटर लगाया गया है I अधिक जानकारी के लिये जिला नोडल अधिकारी दीपक चब्बा के मोबाइल न० 9882487364 पर सम्पर्क कर सकते हैI