BILASPUR-15.11.24

घुमारवीं से एम्स बस सेवा मार्ग में बदलाव, अब कुठेड़ा से चलेगी बस, 10 पंचायतों के हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने बताया कि घुमारवीं से एम्स तक चलने वाली बस सेवा के मार्ग में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। घुमारवीं से सुबह 7:40 बजे एम्स जाने वाली बस अब कुठेड़ा से प्रस्थान करेगी। यह बस सुबह 6:40 बजे कुठेड़ा से चलकर घुमारवीं होते हुए एम्स पहुंचेगी।

राजेश धर्मानी ने बताया कि इस बस सेवा के मार्ग और समय सारणी में बदलाव से कुठेड़ा से घुमारवीं के बीच स्थित 10 पंचायतों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह निर्णय इन पंचायतों के निवासियों के अनुरोध पर लिया गया है, जिन्होंने हाल ही में मंत्री से भेंट कर इस बस सेवा को उनके क्षेत्रों से संचालित करने की मांग की थी। मंत्री ने जनता की जरूरतों को समझते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

प्रभावित पंचायतों को सीधा लाभ:
इस नई बस सेवा से कुठेड़ा, तलवाड़ा, पटेर, भुलस्वाएं, मोर सिंघी, कोठी, त्यून खास, लद्दा, मैहरी, और काथला, दावला पंचायतों के करीब 20,000 निवासियों को सुविधा मिलेगी। एम्स जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान तक पहुंच अब इन क्षेत्रों के लोगों के लिए अधिक सुगम हो जाएगी।

मुख्य उद्देश्य:
इस बस सेवा का प्राथमिक उद्देश्य यह है कि परिवहन सुविधा न केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी सहायक होगी। मंत्री ने बताया कि यह बस सेवा खासतौर पर एम्स में उपचार के लिए जाने और वापस आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर समयबद्ध की गई है। यह कदम ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए यात्रा को सरल, सुगम और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

बस सेवा की नई समय सारणी:

कुठेड़ा से एम्स:

सुबह 6:40 बजे कुठेड़ा से प्रस्थान

सुबह 7:40 बजे घुमारवीं बस स्टैंड पहुंचना

सुबह 8:30 बजे एम्स पहुंचना


एम्स से कुठेड़ा:

शाम 5:05 बजे एम्स से प्रस्थान

शाम 6:00 बजे घुमारवीं पहुंचना

शाम 7:00 बजे कुठेड़ा पहुंचना

================================================

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त, बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, और विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर संदीप धवल उपस्थित रहेंगे।

बिलासपुर, 15.11.24: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में 16 नवंबर 2024 को होटल लेक व्यू, बिलासपुर में सायं 7:00 बजे जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी मीणा बेदी ने दी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त, बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक, और विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर संदीप धवल उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त, बिलासपुर डॉ. निधि पटेल और उप-मंडल अधिकारी (सदर), बिलासपुर अभिषेक गर्ग भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

समारोह का विषय "प्रेस का बदलता स्वरूप" रखा गया है, जिसमें प्रेस की बदलती भूमिका और लोकतंत्र में इसके योगदान पर चर्चा की जाएगी। जिला लोक संपर्क अधिकारी ने जिला के सभी मीडिया कर्मियों जिला स्तरीय प्रेस दिवस में भाग लेने की अपील की है।
===============================================
गाँव नीलां, ग्राम पंचायत टोबा सांगवान, जिला बिलासपुर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया

बिलासपुर, [दिनांक15.11.2024 ]: बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत टोबा सांगवान के अंतर्गत नीलां गांव में जनजातीय समुदायों के योगदान और उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने के लिए जनजातीय गौरव दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। स्थानीय प्रशासन और जनजातीय कल्याण विभागों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 15/11/2024 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, और भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की गई।सभी ने सविधान प्रस्तावना की शपथ ली ।
इसके बाद धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वा जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में बिहार के जमुई से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन जातीय गौरव दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

जनजातीय गौरव दिवस, जो 15 नवंबर को मनाया जाता है, महान आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती का प्रतीक है, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेष रूप से स्वदेशी आदिवासी समुदायों के अधिकारों और कल्याण की वकालत करने में। यह दिन न्याय और समानता की लड़ाई में आदिवासी नेताओं और समुदायों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है।
इस कार्यक्रम का एक मुख्य पहलू जनजातीय समुदायों के कल्याण के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं, विशेष रूप से जनजातीय जन कल्याण योजना के बारे में जानकारी का प्रसार था। यह कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आवास और रोजगार के अवसरों तक बेहतर पहुँच प्रदान करके जनजातीय आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने पर केंद्रित है। जनजातीय कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों ने समुदाय को जनजातीय जन कल्याण योजना के तहत उपलब्ध विभिन्न लाभों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समुदाय के सदस्यों, विशेष रूप से युवाओं को इस दिन के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया, प्रतिभागियों द्वारा नशा मुक्त जीवन जीने और अपने समुदायों के भीतर नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम की दिशा में काम करने की शपथ ली गई और पर्यावरण जागरूकता के तहत पौधा रोपण किया गया । कार्यक्रम में जिला योजना अधिकारी-सह-जनजातीय विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी श्री नैना देवी जी, प्रधान ग्राम पंचायत टोबा और पंचायती राज संस्थान के सदस्यों एंव स्थानीय ग्राम वासियों ने भाग लिया।