सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को लेकर हरोली कॉलेज में लगेगा निशुल्क प्रशिक्षण कैंप
ऊना, 18 नवम्बर। ऊना जिला प्रशासन के महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण को समर्पित विशेष कार्यक्रम ‘सामर्थ्य’ के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली में लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को लेकर 7 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि यह प्रशिविर शिविर 20 नवम्बर से आरंभ होगा जिसमें लड़कियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, फिटनेस, मनोबल विकास और व्यावहारिक अनुभव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित और अनुभवी विशेषज्ञ महिलाओं को आत्मरक्षा की तकनीकों में निपुण बनाएंगे, जिससे वे न केवल सशक्त होंगी, बल्कि आत्मनिर्भर और सुरक्षित भी महसूस करेंगी।
सभी महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा, 19 नवम्बर तक कराएं पंजीकरण
उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ घरेलू और कामकाजी महिलाएं भी भाग ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक लड़कियां और महिलाएं अपने नजदीकी सरकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य से संपर्क करके 19 नवम्बर तक अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।

=======================================

एनजीजी पॉवर टेक पोलियां बीत में भरे जाएंगे 28 पद
साक्षात्कार 21 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में

ऊना, 18 नवम्बर। मैसर्ज एनजीजी पावर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत में विभिन्न श्रेणियों में 28 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। इन पदों में आईटीआई इलेक्ट्रिकल और सहायक कोयल असेम्बलर में 5-5 पद, सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर के 6, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 2 पद तथा हेल्पर के 10 पद शामिल हैं। सहायक कोयल असेम्बलर, सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर के पदों हेतु ट्रांसफार्मर निर्माण लाइन में पांच साल का अनुभव और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए बीटेक के साथ ऑटोकैड और ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में सात साल का अनुभव,
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक इलैक्ट्रिशियन और मैकेनिकल में होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रतिमाह 15 हजार से 50 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98169-59764 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।