चंडीगढ़, 18 नवंबर, 2024 - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सोमवार को नई दिल्ली में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक कुरुक्षेत्र की पवान धरा पर आयोजित हाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का निमंत्रण दिया।
राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति से हरियाणा में कृषि क्षेत्र में हो रहे विकास और विश्वविद्यालयों के बारे में चर्चा की। राज्यपाल ने श्री जगदीप धनखड़ को प्रदेश के किसानों द्वारा राज्य में हर्बिसाइड-टॉलरेंट बासमती धान किस्मों का उपयोग करके धान की सीधी बिजाई कर पानी की बचत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार किसानों की स्थिति और अधिक बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश के किसान भी सरकार द्वारा चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर लेकर स्वयं व प्रदेश को और अधिक मजबूत बना रहे हैं।
श्री दत्तात्रेय ने उपराष्ट्रपति को बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। विश्वविद्यालयों में छात्रों को कौशल शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों की नैतिक शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश शिक्षा का हब बनकर उभरा है।