जिला बिलासपुर के किसान 15 दिसम्बर तक करवाएं गेहूं की फसल का बीमा-डीसी
बिलासपुर, 25 नवम्बर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में कृषि बीमा कंपनी, भारत सरकार द्वारा वर्तमान रवी सीजन में गेहूं की फसल का बीमा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक करवाया जाएगा। इस योजना के तहत गेहूं की फसल की कुल बीमित राशि 60,000 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। प्रीमियम राशि 12 प्रतिशत की दर से 7,200 रुपये प्रति हैक्टेयर होगी।
यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।
उन्होंने बताया कि किसान द्वारा अनुदानित प्रीमियम 1.5 प्रतिशत की दर से 900 रुपये प्रति हैक्टेयर अथवा 72 रुपये प्रति बीघा वहन किया जाएगा, जबकि शेष प्रीमियम राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
फसल बीमा योजना के तहत शामिल जोखिम
फसल बीमा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जोखिमों को शामिल किया गया है। इसमें बाधित बुआई या रोपण के जोखिम को शामिल किया गया है, जो कम वर्षा या प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण फसल की बुआई या रोपण न हो पाने से होने वाले नुकसान को कवर करता है। इसके अतिरिक्त, बड़ी फसल के दौरान सूखा, लंबी शुष्क अवधि, कृमि, रोग, जलभराव आदि जोखिमों से भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। फसल कटाई के बाद अधिकतम दो सप्ताह तक चक्रवात, चक्रवातीय वर्षा और गैर-मौसमी वर्षा के कारण होने वाले नुकसान को भी बीमा आच्छादन में शामिल किया गया है। स्थानीयकृत आपदाओं जैसे ओला वृष्टि, भू-स्खलन और जलभराव से होने वाले नुकसान को भी योजना में शामिल किया गया है।
किसानों के लिए सुझाव
माननीय उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी भूमि की जमाबंदी नक़ल और फसल प्रमाण पत्र हल्का पटवारी से प्राप्त कर इसे अपने निकटतम लोकमित्र केंद्र में जमा करवाएं। इसके साथ ही, प्रीमियम जमा करने की रसीद भी प्राप्त करें। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में यह फसल बीमा योजना किसानों को संभावित नुकसान से बचाने में सहायक होगी।
उपनिदेशक कृषि विभाग शशि पाल ने बताया कि किसानों को योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है। जिला समन्वयक चंदरशेखर (98570-75081), सदर ब्लॉक समन्वयक मदन लाल (70183-70005), घुमारवीं ब्लॉक समन्वयक अंकुर सोनी (78075-89869), और अंदुत्ता ब्लॉक समन्वयक विशाल कुमार (78320-84842) सहित कृषि विभाग के विशेषज्ञ रतन ठाकुर (70180-83042), बृजेश चंदेल (94184-63891), किशोर कुमार (98174-88310) और कृषि विकास अधिकारी मनोज ठाकुर (70183-06808) से भी संपर्क किया जा सकता है।
====================================
प्रदेश सरकार के 2 वर्षीय समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
बिलासपुर, 25 नवंबर: प्रदेश सरकार के आगामी 2 वर्षीय समारोह के सुचारू और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने सोमवार को बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य समारोह की तैयारियों का आकलन करना और इसके कुशल संचालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करना था।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान समारोह के महत्व पर जोर देते हुए इसे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का अहम अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल सरकार के कार्यों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि जिला प्रशासन की समन्वय और कुशलता को भी दर्शाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे समय सीमा के भीतर अपने दायित्व पूरे करें और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाएं
पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने और समारोह के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजना बनाने का निर्देश दिया गया। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा के लिए सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया गया।
बुनियादी ढांचा और सुविधाएं
संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि वे कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, मंच निर्माण, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन सेवाएं, क्रेन सुविधा और इंटरनेट कनेक्टिविटी को समय पर सुनिश्चित करें। इसके अलावा, पार्किंग, शौचालय, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
स्वास्थ्य सेवाएं
स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी विभागों को अपने प्रचार सामग्री और होर्डिंग्स को समय पर अपडेट और मरम्मत कराने के लिए कहा गया।
सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन
उपायुक्त ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य जनता को पिछले 2 वर्षों में सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी देना है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जिनमें सरकार की योजनाओं और उनकी सफलता को दर्शाया जाएगा। ये प्रदर्शनियां जनता को सरकार की योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह के दौरान लोक संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक संगीत प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। यह पहल नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देगी और आयोजन को अधिक उत्साहपूर्ण बनाएगी।
समन्वय और अंतिम तैयारियां
उपायुक्त ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर काम करने और समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एडीसी डॉ. निधि पटेल, एसडीएम गौरव चौधरी, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
===========================================
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आपरेटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों के बकाया पैसेंजर एंड गुइस टैक्स की असेस्मेंट नहीं करवा पाए थे उन्हें प्रदेश सरकार ने दस फीसदी ब्याज के साथ बकाया पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स जमा करवाने के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक का समय दिया है।
बिलासपुर 25 नवंबर-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आपरेटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों के बकाया पैसेंजर एंड गुइस टैक्स की असेस्मेंट नहीं करवा पाए थे उन्हें प्रदेश सरकार ने दस फीसदी ब्याज के साथ बकाया पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स जमा करवाने के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक का समय दिया है। लेकिन जो कमर्शियल व्हीकल ओपरेटर, पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स जमा नहीं करवा सके है, पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स की अदायगी के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक सम्बधित पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकारी (घुमारवी, बिलासपुर, झंडूता, श्री नैना देवी जी स्वारघाट व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, जो भी पंजीयन प्रमाणपत्र के अनुसार) में गुड्स टैक्स 10% राशी की असेसमेंट करवाना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पैसेंजर और गुड टैक्स जमा करवाने के लिए विशेष छूट केवल 31 दिसंबर,2024 तक ही लागू होगा। उन्होंने बताया कि उसके उपरांत दोषी वाहनों के चालान या इंपाउंडिग ऑर्डर प्राधिकरणों द्वारा जारी किये जा सकते है।
=======================================
हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के पूर्ण होने पर समारोह हेतु निविदाएं आमंत्रित
बिलासपुर, 25.11.24-: हिमाचल प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 11.12.2024 को बिलासपुर के लुहणु मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत स्टेज, जर्मन हैंगर और अन्य आवश्यक सामग्री की स्थापना हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं।
निविदा दस्तावेज जमा करवाने की अंतिम तिथि 02.12.2024 दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। निविदा दस्तावेज और विस्तृत नियम एवं शर्तों के लिए कृपया जिला बिलासपुर की वेबसाइट https://hpbilaspur.nic.in देखें।