चण्डीगढ़ 21.12.24-: धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल, सेक्टर 46 के सहयोग से रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), सेक्टर 27-डी द्वारा एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पंचकर्म विभाग के प्रमुख डॉ. जनार्दन मिश्रा, डॉ. कनिका अग्रवाल, डॉ. उन्नी कृष्णन और 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष शिखा निझावन ने बताया कि इस कैंप में 195 से अधिक मरीजों ने आयुर्वेदिक परामर्श, सलाह और उपचार के लिए पंजीकरण कराया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए ने उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बबला को सम्मानित भी किया। कैंप में गुरदीप सिंह चौहान, अमरदीप सिंह सहगल, परवीन मित्तल, एच.आर. ढींगरा, राजीव कटारिया, नरेश गौतम, दलजीत सिंह, मनजीत सिंह बक्शी, करुणा अरोड़ा और हरप्रीत सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।