बैजनाथ में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस
सीएम करेंगे शिरकत, तैयारियों में जुटा प्रशासन
धर्मशाला, 13 जनवरी। पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस अवसर पर बैजनाथ के इंदिरा ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 25 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह की शुरूआत होगी।
डीसी ने बताया कि बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, भाषा विभाग, नगर परिषद देहरा सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी भूमिका से अवगत करा दिया गया है। राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय समारोह के सफल संचालन को लेकर विभागों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। विभागीय अधिकारियों को संबंधित कार्यों और व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों व विभागों को समारोह के सफल आयोजन के लिए पूर्व योजना एवं पूर्ण योजना से तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रारूप तैयार करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य सम्मान प्राप्त विशिष्ट जनों को आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

=====================================

प्लानिंग के तहत लंबित कार्यों को मिशन मोड में करें पूरा: उपायुक्त

धर्मशाला, 13 जनवरी। जिला कांगड़ा में प्लानिंग के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आज सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने विभिन्न विभागों से प्लानिंग के तहत स्वीकृत कार्यों का सिलसिलेवार ब्योरा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को प्लानिंग के तहत लंबित कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्लानिंग के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को सात दिन के भीतर उपयोगिता सर्टिफिकेट पोर्टल पर जमा करवाने के निर्देश दिए।
लंबित पड़े कार्यों के संबंध में उपायुक्त ने विभागों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है उनके फंड्स वापिस किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारीयूटेलाइजेशन सर्टिफिकेट को एमआईएस पोर्टल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सांसद निधी को लेकर ई-साक्षी पोर्टल तैयार किया गया है तथा उसकी रिपोर्टिंग भी इसी पोर्टल के माध्यम से करने के लिए विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए उन्होंने कहा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्लानिंग के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की नियमित समीक्षा करें ताकि सभी कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को तय समय में पूरा करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी तथा आगामी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी।
इससे पूर्व जिला प्लानिंग अधिकारी आलोक धवन ने प्लानिंग के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित बजट तथा उसकी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, मृदा संरक्षण विभाग, हिम ऊर्जा विभाग के अधिकारियों सहित जिले के सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

====================================

जिले में वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

धर्मशाला, 13 जनवरी। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने हिमाचल प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के दिशानिर्देशों के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए जिले के विभिन्न उपमंडलों में कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए 2 स्थानीय अवकाश की घोषणा की है ।
जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व पर देहरा उपमंडल छोड़ कर जिले के अन्य सभी उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं उपमंडल देहरा में मकर सक्रांति की बजाय माता श्री बगलामुखी जन्मोत्सव के अवसर पर 5 मई को स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसके अलावा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर, शाहपुर, नगरोटा बगवां और धीरा में 16 सितम्बर को सायर उत्सव के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं नूरपुर, देहरा, ज्वाली, ज्वालामुखी, फतेहपुर और इंदौरा उपमंडल में 22 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।