30 जनवरी तक बंद रहेगा मार्ग
धर्मशाला, 16 जनवरी। देहरा उपमंडल के अन्तर्गत कलोहा-बणी सड़क के मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग 30 जनवरी तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए सदवां से बणी वाया गरली मार्ग का उपयोग किया जाएगा। जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
================================
17 जनवरी को मंदल फीडर में बिजली बंद
धर्मशाला, 16 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी (शुक्रवार) को सब-स्टेशन घुरकड़ी के सामान्य रख-रखाव के चलते 11 केवी मंदल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेड़, भड़वाल, त्रैंबलू, हरनेड़, घियाना खुर्द, ढगवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
====================================
पिकर और पैकर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार, ऑनलाइन आवेदन जरूरी
धर्मशाला, 16 जनवरी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि गेंद्रोएट एस.आर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनबाद, झारखंड द्वारा पिकर और पैकर के 100 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु 18 से 32 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को कम्पनी द्वारा पिकर के लिए 17 हजार 97 रूपये तथा पैकर के लिए 13 हजार 200 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7061130648 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 20 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर तथा 21 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा में सुबह 10ः30 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही गेंद्रोएट एस.आर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
======================================
18 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद
धर्मशाला, 16 जनवरी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों के जरूरी रख रखाव के चलते 18 जनवरी (शनिवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तंगरोटी और उथड़ा ग्रां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।