मानवीय आधार के साथ समाज सेवा में रोटरी क्लब की भूमिका अतुलनीय : राज्यपाल
- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में रोटरी क्लब के तत्वावधान में चल रही सेवा का लिया जायजा
- राज्यपाल ने कार्यक्रम में युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया
- फरीदाबाद रोटरी ब्लड बैंक का राज्यपाल ने किया दौरा
- रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल क्लब के ट्रस्टी सदस्यों को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 25 जनवरी --- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मानवीय आधार पर जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रहा रोटरी क्लब समाज में अतुलनीय भूमिका अदा कर रहा है। सामाजिक पहलू को सामने रखते हुए की जा रही सेवा के लिए वे रोटरी क्लब की पूरी टीम को बधाई देते हैं। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को फरीदाबाद में रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल क्लब की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने रोटरी ब्लड बैंक का भी दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सेंटर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत भी की।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरे विश्व में थैलेसीमिया बीमारी से 13 लाख से ज्यादा पीड़ित लोग हैं। वहीं देश में थैलेसीमिया से ग्रस्त लोगों की संख्या एक लाख से अधिक है और हर साल करीब 15000 बच्चे इस बीमारी से ग्रस्त जन्म लेते हैं, जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें जागरूकता अभियान चलाकर थैलेसीमिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है, जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में होती रहती है। इससे पीड़ित बच्चों को ब्लड उपलब्ध करवाकर रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल क्लब सराहनीय कार्य कर रहा है। इस क्लब के समस्त स्टाफ सदस्य निस्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं। फरीदाबाद रोटरी ब्लड बैंक में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे भी रक्त चढ़वाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, जिसे रोटरी क्लब के सदस्य बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद रोटरी क्लब के प्रयासों से कॉलेजों, अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रोटरी क्लब के ट्रस्टी सदस्यों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी, रोटरी क्लब से प्रेम पसरीजा, महेंद्र महतानी, दीपक प्रसाद, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत व रोटरी क्लब के सदस्यगण मौजूद रहे।
=========================================
‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ थीम के साथ आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना
- हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
चंडीगढ़, 25 जनवरी --- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने कहा कि देश का संविधान हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का मार्ग प्रशस्त करता है। संविधान के अंगीकृत करने की हम 75वी वर्षगांठ मना रहे हैं और यह वर्षगांठ हमें संविधान के उद्देश्यों से अवगत कराने का सशक्त माध्यम बन रही है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को फरीदाबाद स्थित होटल रेडिशन ब्लू में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ थीम के साथ मनाए जा रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर संविधान की प्रस्तावना का गरिमामयी ढंग से वाचन करवाया। कार्यक्रम में डीसी विक्रम सिंह ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ ‘‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ राज्यस्तरीय कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने अपने संदेश में कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमें समाज के प्रति अपने अधिकारों की जानकारी का ज्ञान कराने के साथ ही सशक्त नागरिक के रूप में निभाई जाने वाली भूमिका के उद्देश्य से अवगत कराते हुए सार्थक संदेश देती है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्ती भूमिका निभाते हैं। जीवन को किस तरीके से समाज में यापन किया जाए वह सभी प्रकार के माध्यम संविधान में निहित हैं। उन्होंने युवाओं को संविधान के बारे में अवश्य पढऩे और उन्हें उनमें निहित अधिकारों के बारे में जानकारी हासिल कर श्रेष्ठï नागरिक बनकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संविधान हमारी ताकत है व हमारा गौरव है। मुख्यातिथि ने हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में जो शब्द हम भारत के लोग लिखे गए हैं वे इस बात का प्रतीक हैं कि वास्तविक स्रोत समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति ही हैं। यह हमारे लिए समानता, स्वतंत्रता व भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही हमारी एकता व हमारी पहचान का आधार है। संविधान ने हमें मौलिक कर्तव्यों की भी शिक्षा दी है। यह कर्तव्य हमें अपने राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने, पर्यावरण की रक्षा करना, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने की जिम्मेदारी भी सौंपता है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व प्रतिभागी मौजूद रहे।