उपायुक्त ने की आर्थिक जनगणना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मई माह में पूर्ण होगा आर्थिक जनगणना सर्वेक्षण कार्य - जतिन लाल
ऊना, 13 फरवरी। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार को जिला में 8 वीं आर्थिक जनगणना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सांख्यिकी और संबंधित अधिकारियों के साथ आर्थिक जनगणना को सरल और बेहतर तरीके से समयबद्ध तरीके से करने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
उन्होंने बताया कि ऊना जिला में वर्ष 2025-26 की आर्थिक जनगणना का सर्वेक्षण कार्य मई माह में पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, पटवारियों, पंचायत सचिवों सहित संबंधित कर्मचारियों को जनगणना के विभिन्न पहलुओं पर मास्टर टेªनरों के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व, स्वास्थ्य, डीआरडीए, पंचायती राज, उद्योग और आईसीडीएस विभाग आर्थिक जनगणना में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों की नियुक्त सुनिश्चित बनाएंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने आर्थिक जनगणना ऐप और नेटवर्किंग से संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) ऊना को निर्देश दिए ताकि सुगम और सुचारू सर्वेक्षण किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह आर्थिक जनगण हर पांच वर्षों के उपरांत किया जाता है। आर्थिक जनगणना के दौरान एक आशा वर्कर को तीन गणना ब्लॉक दिए जाएंगे जिसमें 150 से 180 शामिल रहेंगे।
इस मौके पर पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कुमार, जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार, बीडीओ केएल वर्मा, जिला सांख्यिकी कार्यालय ऊना से अनुसंधान अधिकारी हरमिंदर सिंह, सहायक अनुसंधान अधिकारी जय दयाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
==================================
ट्रिपल आईटी ऊना में ई-शिखर सम्मेलन 2025 का हुआ शुभारंभ
ई-शिखर सम्मेलन बच्चों को सीखने और भविष्य में नई और अनूठी सोच विकसित करने में होगा मददगार - उपायुक्त
ऊना, 13 फरवरी। ट्रिपल आईटी ऊना में ई-शिखर सम्मेलन 2025 का शुभारंभ उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में किया गया। यह ई-समिट 2005 तीन दिनों तक चलेगा। इस ई-शिख सम्मेलन में देशभर से प्रतिभाशाली छात्र भाग ले रहें है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को रोमांचक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सीखने के नए अवसरों का लाभ उठा उठाएंगे। ई-समिट में स्टोरेज वॉर्स, स्टॉक मंथन, स्क्विड गेम, रीइमेजिन, और ऊनाज गॉट टैलेंट जैसी प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं। ये इवेंट रणनीति, वित्त, रचनात्मकता और समस्या समाधान जैसे विभिन्न कौशलों को परखने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिससे प्रतिभागियों को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इस दौरान आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रो. मनीष गौर, और अपथ्रस्ट ईस्पोर्ट्स के सह-संस्थापक वैभव राठौर भी उपस्थित रहे।
ई-समिट के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने जतिन लाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार बेहद जरूरी हैं। उन्होंने सभी छात्रों को बड़े सपने देखने और उस पर ध्यान केंद्रित करके लक्ष्य को प्राप्त करने और अपने कौशल का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करने को कहा। उन्होंने कहा कि ई-समिट 2025 एक प्रेरणादायक आयोजन है, जोकि प्रतिभाशाली बच्चों को सीखने, प्रतिस्पर्धा करने और भविष्य के लिए नई और अनूठी सोच विकसित करने में यह ई-समिट मददगार बनेगा।
इस दौरान निदेशक प्रो. मनीष गौर ने सरकार की स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली नीतियों के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों से इन अवसरों का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है। हम अपने छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे इस मंच का उपयोग करें और समाज के लिए प्रभावशाली समाधान तैयार करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आईआईआईटी ऊना ने हैक द हिल्स नामक अपना पहला अंतर-कॉलेज हैकाथॉन आयोजित किया है। इसमें देशभर के 20 से अधिक तकनीकी संस्थानों के छात्र भाग ले रहे हैं, जहाँ वे अपनी कोडिंग स्किल्स दिखाने, नए समाधान खोजने और शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करने आए हैं। इस पहल के साथ, ई-समिट अब ट्रिपल आईटी ऊना की वार्षिक परंपरा बन जाएगी, जो नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देगी।
=============================
नगर निगम ऊना में सफाई मित्रों और स्वयं सहायता समूहों ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता पर जन जागरूकता को शुक्रवार से हर घर दस्तक मुहिम
ऊना, 13 फरवरी. नगर निगम ऊना में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सफाई मित्रों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने अपर अरनियाला के रेलवे ट्रैक से पंचायत भवन तक प्लॉगिंग के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 35 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलिथीन और लगभग 90 किलोग्राम अन्य कचरा इकट्ठा किया गया। नगर निगम द्वारा संचालित इस दो महीने तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत एकत्र किए गए सिंगल यूज पॉलिथीन को कंप्रेस कर सीमेंट प्लांट भेजा जाएगा, जिससे इसे पुनः उपयोग में लाया जा सके।
नगर निगम के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि अभियान के अगले चरण में स्वयं सहायता समूहों के सदस्य शुक्रवार से डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के तहत हर घर दस्तक देकर लोगों को शिक्षित व जागरूक करने के साथ ही प्रत्येक घर से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि उनके यहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दिया जाता है अथवा नहीं। साथ ही यह जानकारी भी ली जाएगी कि क्या घर की सीवेज लाइन से जुड़ाव है और क्या सैप्टिक टैंक की उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नागरिकों को गीले और सूखे कचरे के प्रकारों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें घरों से ही इन कचरों को अलग-अलग देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।