BILASPUR, 13.02.25-आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल बिलासपुर में प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिला बिलासपुर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के डाक्टर उपस्थित हुए। इस बैठक में जिला बिलासपुर में आयुष अधिकारी डॉ राजन सिंह का स्वागत किया गया। डॉ राजन अभी हाल ही में जिला सिरमौर से स्थानांतरित होकर बिलासपुर आए हैं उन्होंने समस्त चिकित्सकों का आवाहन करते हुए कहा कि आयुष विभाग के उत्थान के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने की जरूरत है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर आयुष ( मंडी जोन) डॉक्टर आनंदी शैली भी उपस्थित हुई। उन्होंने यहां बताया कि आयुष सचिव, निदेशक आयुष एवं अतिरिक्त निदेशक द्वारा हिमाचल प्रदेश में आयुष विभाग में चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं द्वारा प्रदेश भर के आम जन लाभ उठा रहे हैं। हर एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में योग, पंचकर्म, सिरावेध, मर्म चिकित्सा की जा रही है । हिमाचल आयुष अधिकारी एसोसिएशन द्वारा डॉ आनंदी शैली, डॉक्टर राजन सिंह व डॉक्टर मनीषा गुप्ता को हिमाचली टोपी- शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ संस्थान की समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया ।