चण्डीगढ़-19.02.25- : स्वर संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा बंगीय सांस्कृतिक सम्मिलनी के सहयोग से सेक्टर 35 स्थित बंग भवन में ट्राईसिटी के सुर सम्राट कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए ऑडिशंस संपन्न हो गए हैं व अब प्रत्येक श्रेणी (बच्चों और वयस्कों) से चयनित शीर्ष तीन कलाकार, तथा प्रत्येक समूह में तीन उपविजेता मुख्य मंच पर प्रस्तुति देंगे। संस्था के अध्यक्ष अमिताभ सेनगुप्ता, सचिव आशीष डे और सांस्कृतिक सचिव राजीव मेनन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह संगीत कार्यक्रम शनिवार, 19 अप्रैल को टैगोर थिएटर में होगा। उन्होंने स्थानीय कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सोसायटी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि वे स्वर्ण युग के भारतीय क्लासिक संगीत को संरक्षित करने और प्रस्तुत करने के लिए समर्पित हैं। यह कार्यक्रम इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सहायक होगा जिसमें शीर्ष स्तर के मंच कलाकारों और प्रतिभाशाली संगीतकारों की टीम शामिल है। उनके मुताबिक ट्राइसिटी का सुर सम्राट सिर्फ एक संगीत समारोह ट्राइसिटी के जीवंत सांस्कृतिक परिदृश्य का उत्सव साबित होगा व इसके जरिए संगीत सितारों की अगली पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा।