BILASPUR, 06.03.25-गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बादला ने 5 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए "स्टार्टअप से स्केल अप - टी-हब का उद्यमिता प्लेबुक" पर एक प्रेरणादायक ऑनलाइन सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह सत्र माननीय तकनीकी मंत्री श्री राजेश धर्मानी की दूरदर्शिता के तहत आयोजित किया गया|

इस सत्र को श्री सेतु शर्मा , Managar T-HUB, ने स्टार्टअप को एक सफल और स्केलेबल बिजनेस में बदलने की महत्वपूर्ण जानकारी दी और टी-हब की सफलता की कहानियां साझा कीं, जिससे छात्रों को अपने उद्यमशीलता के सपनों को साकार करने की प्रेरणा मिली।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि गुरंग ने डॉ. हिमांशु मौंगा, निदेशक-सह-प्राचार्य, गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंडला बिलासपुर के मार्गदर्शन में किया। डॉ. हिमांशु मौंगा ने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया और सरकार व टी-हब जैसी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए समर्थन तंत्र का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने तकनीकी शिक्षा सचिव एवं निदेशक का इस आयोजन में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

सत्र के अंत में, एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जहां छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने स्टार्टअप आइडियाज पर व्यावहारिक सलाह मांगी। इस सफल आयोजन ने हिमाचल प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक मजबूत उद्यमशीलता संस्कृति के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।