चंडीगढ़, 6 मार्च। विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने बजट सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से बजट सत्र के लिए 12 ध्यान आकर्षण प्रस्ताव स्पीकर को भेजे हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र को लेकर इनेलो पार्टी पूरी तरीके से तैयार है। आज प्रदेश में जनहित से जुड़े अनेक मुद्दे हैं जिनको विधानसभा में उठाएंगे और सरकार से उन मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने और रूके हुए विकास के कार्यों को पूरा करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो विपक्ष की भूमिका निभा रही है अन्यथा कांग्रेस तो पूरी तरह से बीजेपी की एजेंट बनी हुई है। पिछले सभी विधानसभा की कार्रवाई उठा करके देख लो विपक्ष के नेता के तौर पर भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ शेरो शायरी करने और चुटकुले सुनाने के अलावा जनहित से जुड़े कोई मुद्दे नहीं उठाए हैं।

हरियाणा प्रदेश में आज नशाखोरी और बेरोजगारी अहम मुद्दे हैं: अर्जुन चौटाला

वहीं इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आज नशाखोरी और बेरोजगारी अहम मुद्दे हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ते नशे के चलते युवा बर्बाद हो रहे हैं। इसका समाधान होना चाहिए। वही हरियाणा में आज भी 35 प्रतिशत के करीब बेरोजगारी है। बीजेपी सरकार बेरोजगारी घटाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। पिछले 5 साल के दौरान हरियाणा में बहुत लोग रिटायर हुए हैं जिसके कारण काफी पद खाली पड़े हैं। सरकार बताएं कि इन खाली पदों पर भर्ती की गई है या नहीं? बीजेपी ने 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, वो कैसे पूरा किया जाएगा? हरियाणा में सबसे पहले इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप इनेलो के सरकार में साल 2004 के दौरान बनी थी। लेकिन 21 साल भी जाने के बावजूद कोई भी नया इंडस्ट्रियल सेक्टर नहीं बना। यह गंभीर मुद्दा है इसे भी इनेलो सदन में उठाएगी। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बजट सत्र को लंबा किए जाने की मांग करेंगे। सभी विधायकों को बोलने का पूरा मौका मिलना चाहिए। सदन में नेता विपक्ष के चयन नहीं होने को लेकर कांग्रेस पर अर्जुन चौटाला ने निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष है कहां? कांग्रेस के घोड़े भाग गए हैं। नेता विपक्ष को लेकर कांग्रेस में भारी मतभेद हैं। कांग्रेस को जन सरोकारों से कोई वास्ता नहीं है।