चंडीगढ़,06.03.25-बिहार फाउंडेशन के पंजाब एवं चंडीगढ़ चैप्टर की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज यूटी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें होली मिलन कार्यक्रम और बिहार दिवस समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

इस बैठक में अध्यक्ष डॉ. रूपेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सचिव बिनय शंकर झा, कोषाध्यक्ष पल्लव कुमार, प्रकाश रंजन, सुबोध कुमार सहित कार्यकारिणी समिति के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ. रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से होली मिलन कार्यक्रम, जो 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा, पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, यह निर्णय लिया गया कि बिहार दिवस का आयोजन 22 मार्च को कला ग्राम ग्राउंड, चंडीगढ़ में किया जाएगा, जहां बिहार के उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति लेने और तैयारियों की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बिहार फाउंडेशन, बिहार सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य प्रवासी बिहारी समुदाय के कल्याण और विकास के लिए कार्य करना है। आगामी आयोजन का उद्देश्य प्रवासी बिहारी समुदाय के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना, बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को एकजुट करना है।

आयोजन की विस्तृत रूपरेखा एवं सहभागिता की जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी।