मंडी, 6 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को जवाहर पार्क, सुन्दरनगर में जबकि 8 मार्च को संस्कृति सदन मंडी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी ।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च को रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, चम्मच दौड़, मटका फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को संस्कृति सदन मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर, स्थानीय परिधानों में रैंप वॉक, प्रेरणादायक अनुभव साझा करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेन्द्र सैणी, रमेश ठाकुर, पुनम चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
.....