सोलन-दिनांक 06.03.2025

राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित मामलों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों को निर्धारित अवधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को अकारण परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि राजस्व विभाग से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों के कार्यों को शीघ्र निपटाएं।
मनमोहन शर्मा ने आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए विशेष सहायता पैकेज के तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के मामलों में शेष राशि को नियमानुसार शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (आर.एम.एस) पर मामलों का सही प्रदर्शन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में खनन गतिविधियों का समुचित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह के अवैध खनन को रोका जा सके।
उपायुक्त ने नगर नियोजना विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनधिकृत निर्माण हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को मीड डे मील में दिए जा रहे भोजन व राशन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोेलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

===================================

40 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 11 मार्च को

स्काई मरचेंट इंटरनेशनल शिमला, मेंनेजमेंट ट्रैनी व मारकेटिंग ट्रैनी के 40 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 11 मार्च, 2025 को एरिना ईनफो सल्यूशन ट्रैनिंग सेंटर, कुनिहार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं व स्नातक तथा आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों, दस्तावेजों सहित ईनफो सल्यूशन ट्रैनिंग सेंटर, कुनिहार, ज़िला सोलन में 11 मार्च, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 94599-60764 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
========================================

राजस्व ज़िला बीबीएन बद्दी के टोल यूनिट बद्दी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया


राजस्व ज़िला बीबीएन बद्दी के टोल यूनिट बद्दी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया आज बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के भवन झाड़माजरी बद्दी में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं नीलामी/निविदा ज़िला आवंटन कमेटी के अध्यक्ष राहुल जैन ने की। यह जानकारी उपायुक्त आबकारी, राजस्व ज़िला बद्दी विनोद सिंह डोगरा ने दी।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल का आरक्षित मूल्य 27 करोड़ 21 लाख 90 हजार रुपए निर्धारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल यूनिट के लिए रोबिनजीत सिंह संधु, रिजुल जैन एवं मैसर्ज़ जे.एस. एंटरप्राईज़ज के आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि तीनों आवेदकों द्वारा डाली गई निविदा मूल्य आरक्षित मूल्य से कम प्राप्त हुए जिसमें मैसर्ज़ जे.एस. एंटरप्राईज़ज की निविदा अन्य आवेदको की तुलना में अधिक प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि समस्त कार्यवाही को अग्रिम कार्यवाही के लिए मुख्यालय प्रेषित किया गया है।
विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, परवाणू, ज़िला सोलन भूप राम शर्मा उपस्थित रहे।