चंबा 5 अप्रैल 2025,किसानों की आर्थकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेकों योजनायें चलाई जा रही है जिनका लाभ उठाकर जिला चंबा के कई किसान नकदी फसलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं तथा खेती को व्यवसाय के रूप में अपना कर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैंI कृषि व्यवसाय में पर्याप्त पैदावार के लिए के सिंचित भूमि का होना आवश्यक है जिसके लिए सरकार द्वारा कृषि विभाग के भू संरक्षण अनुभाग तथा जल शक्ति विभाग के माध्यम से कई सिंचाई योजनाएं चलाई हैं जिनका फायदा उठाकर जिला के कई गांवों के किसान कृषि को व्यवसाय के रूप में अपना कर अपनी कृषि आय में वृद्धि कर रहे हैं।
ऐसा ही एक गांव है जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र का गांव जोलना-2। विकासखंड भटियात की दूरदराज ग्राम पंचायत जोलना के गाँव जोलना-2 में हाल ही में कृषि विभाग के भू संरक्षण अनुभाग द्वारा एक सौर ऊर्जा चालित सिंचाई योजना स्थापित की है जिसका लाभ गांव के लगभग 15 प्रगतिशील किसानों को मिल रहा है। किसानों द्वारा इस बार नियमित अंतराल में नवनिर्मित सिंचाई योजना की सहायता से अपनी गेहूं की फसल को सिंचित किया है जिसकी भी बदौलत इस बार उनकी गेहूं की फसल पहले की तुलना में काफी बेहतर दिखाई दे रही है। इस सिंचाई योजना के लाभार्थी किसानों रविंद्र सिंह, भारत भूषण, सादिक, बालक राम, सिमलो देवी, सुधीर सिंह, सलीमा, करनैल सिंह, मक्खन, आलमदीन, महेंद्र सिंह, मरीद, गुगड, सुरेंद्र सिंह तथा मसूमा इत्यादि का कहना है कि सरकार द्वारा प्रदान की गई सिंचाई सुविधा की बदौलत अब उनका अगला लक्ष्य अपनी जमीन पर नगदी फसलों की पैदावार करना है तथा गेहूं की कटाई के पश्चात वे कृषि विभाग के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की सब्जियों व अन्य नगदी फसलों का उत्पादन शुरू करेंगे। योजना लाभार्थियों ने बताया कि इससे पहले उनकी जमीन पर उगाई जाने वाली फैसले सिंचाई के लिए पूरी तरह से बारिश पर निर्भर थी लेकिन सरकार व कृषि विभाग द्वारा उनके गांव के लिए दी गई सौगात की बदौलत उनकी फसलें अब सूखे के दौरान भी हरी भरी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव जोलना-2 में अधिकतर लोग कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तथा अतीत में सिंचाई सुविधा न होने के कारण उन्हें कृषि व्यवसाय से कोई खास मुनाफा नहीं होता था मगर अब गांव में सिंचाई सुविधा की बदौलत आने वाले समय में गांव जोलना-2 में आर्थिक क्रांति व खुशहाली आएगी।
उल्लेखनीय है कि गांव जोलना-2 भाटिया विधानसभा क्षेत्र की तहसील सिहुंता का एक पिछड़ा व दूरदराज गाँव है। अतीत में इस गांव में सूखे के मौसम में किसानों को खेती के लिए सिंचाई के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था I योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चंद्र शेखर उप मंडलीय भू संरक्षण अधिकारी बनीखेत ने बताया कि सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए गत वर्ष 2023-24 में उपायुक्त चंबा द्वारा तहसील सिहुंता के जोलना-2 गाँव में पिछडा बर्ग उप योजना के अन्तर्गत रूपए 14 लाख 30 हजार रुपए की राशी प्रदान की गई थी I इस धनराशी से गाँव जोलना में कृषि विभाग चंबा के उप मंडलीय भू संरक्षण कार्यालय बनीखेत द्वारा सौर उर्जा चालित उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण करवाया गया जिसके तहत नाबदान (सम्प वेल), 240 मीटर पाइप लाइन तथा 18000 लीटर क्षमता के सिंचाई टैंक के निर्माण के लिए 881914.00 रुपये की धनराशी व्यय की गई। इसके अलावा सौर उर्जा संचालित उठाऊ सिंचाई योजना भी स्थापित की गई जिसमे सम्प वेल से मुख्य वितरण सिंचाई टैंक तक पानी पहुँचाने के लिए 10 हॉर्स पॉवर की मोटर तथा सोलर पैनल स्थापित करने के लिए 250360 रुपये खर्च किए गए। संगृहीत जल भण्डारण को किसानो के खेतों में पहुँचाने के लिए 297726.00 रूपए की लागत से स्प्रिंकलर प्रणाली (सूक्ष्म सिंचाई योजना) स्थापित की गई I इस योजना के पूर्ण होने पर अब पिछड़ा गाँव जोलना-2 के 15 परिवारों को लाभ हुआ और सूखे के दौरान भी 56 बीघा जमीन में सिंचाई का प्राबधान सुनिश्चित किया गया है। इस योजना के पूरा होने से जोलना-2 गाँव के किसानों की 56 बीघा भूमि सुनिश्चित सिंचाई के तहत आ चुकी है, जिससे अब वह पारंपरिक फसलों की खेती से नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा, तथा योजना के लाभार्थी किसानों की आय में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे I
बलवीर सिंह
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी,
चंबा, जिला चंबा