चण्डीगढ़, 07.04.25- : लॉयन्स क्लब चंडीगढ़ (होस्ट) के लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक चुनाव आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुए। सर्वसम्मति से लॉयन एचएस अटवाल को अध्यक्ष, लॉयन जगदीश कुमार को सचिव तथा लॉयन सुभाष सागर को कोषाध्यक्ष के रूप में आगामी कार्यकाल के लिए चुना गया। निवर्तमान पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित टीम को हार्दिक बधाई दी और क्लब की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। चुनाव प्रक्रिया क्लब के संविधान एवं उपनियमों के अनुरूप एमजेएफ लॉयन योगेश सोनी (पीडीजी) द्वारा पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाई गई।