चण्डीगढ़, 07.04.25- : श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 में आज रामनवमी के अवसर पर आयोजित श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ के समापन यज्ञ में सांसद मनीष तिवारी भाग लेने पधारे। उनके साथ एसएस लक्की, अध्यक्ष, चंडीगढ़ कांग्रेस और वार्ड 34 के पार्षद गुरप्रीत गाबी तथा मंदिर सभा के चेयरमैन विजय राणा ने भी कार्यक्रम मे भाग लिया। मंदिर प्रधान हर्ष कुमार ने बताया कि सांसद तिवारी ने मधुर भजनों के लिए महिला संकीर्तन मंडल की प्रशंसा की। आज के यज्ञ में मुख्य यजमान डॉक्टर गाबा दंपति थे।
इस अवसर पर मंदिर सभा के महासचिव एमएल गोयल, सभा के पदाधिकारी एससी पटियाल, डीके शर्मा, विनय मेहरा, राजेश्वर गुप्ता, अशोक कपिला, रवि कालिया, दिलबाग राय, रमेश भूटानी, अमरनाथ नागपाल आदि भी उपस्थित थे।