चंडीगढ़, 6 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज रविवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डालकर माता रानी से प्रदेशवासियों के संकटों को दूर करने और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति प्रदान करने की प्र्रार्थना की।

राज्यपाल ने शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के अवसर पर माता मनसा देवी के मंदिर में 21 कन्याओं को भोजन करवाकर माता रानी का आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई व शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी भाईचारे के साथ रहें और प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग देकर हरियाणा को देश का नंबर एक राज्य बनाने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी वसंथा बंडारू, भतीजा आकाश, मितेश, विनोद व भतीजी स्वरूपा ने भी माता के दर्शन कर महामायी का आर्शीवाद लिया और हवन में भाग लेकर यज्ञ में आहुति डाली।