*राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
*उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की ने अध्यक्षता
*पक्काटाला मोहल्ला तथा चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन रोकथाम कार्य जल्द किए जाएं शुरू
चंबा, 21 सितंबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत ज़िला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान के लिए वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए
जियो टैगिंग तथा फोटोग्राफ साझा करने को कहा ।
मुकेश रेपसवाल ने चंबा शहर के पक्काटाला मोहल्ला तथा उप मंडल मुख्यालय चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन की रोकथाम को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उपमंडल चुराह के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी ने बैठक में अवगत किया कि बैरागढ़ अप्पर तथा लोअर नाला का अधिकांश कार्य संपूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि तीसा- झज्जाकोठी संपर्क मार्ग में झुक्यानी घार के संरक्षण कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा ।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के तहत मेहला के समीप संरक्षण कार्यो को लेकर विभागीय प्रतिनिधि ने बताया कि डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रेषित कर दी गई है ।
उपायुक्त ने बैठक में दुर्गेठी नाला, मोतला गांव, जतरुण, त्रिमथ, सलोह, बनीखेत नाला, कल्हेल क्षेत्र के कमौथा गाँव के बाढ़ संरक्षण कार्यो सहित द्रमनाला संपर्क मार्ग के भूस्खलन रोकथाम कार्यों को लेकर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।
बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(एचपीएसडीएमए) द्वारा अनुमोदित डीपीआर सिफारिशों के अनुसार
समयबद्ध तौर पर सभी जोखिम उपायों को लागू के लिए ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
ज़िला आपदा प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा तथा लोक निर्माण विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया तथा जल शक्ति विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए ।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, उप निदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, प्रकाश चंद, लोक निर्माण राजीव कुमार,मीत शर्मा, जोगिंदर कुमार उपस्थित रहे ।
====================================
वर्षा जल संग्रहण कार्यों के लिए तैयार की जाए मनरेगा सेल्फ–उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

थीम विषय नारी शक्ति से जल शक्ति के अनुरूप संरक्षण कार्यों में महिलाओं का लिया जाए सहयोग

चंबा, 21 सितंबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में कैच द रेन अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया ।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस वर्ष के नारी शक्ति से जल शक्ति थीम विषय के अनुरूप जल संरक्षण से संबंधित जागरूकता कार्यों में महिलाओं का सहयोग लेने को कहा।

उपायुक्त ने अभियान के तहत किया जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्षा जल पर आधारित जल संग्रहण कार्यों के लिए जल शक्ति एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत अभिसरण (कन्वर्जेन्स) के लिए 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में अनुमोदन के लिए सेल्फ तैयार करने को कहा ।

उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को जारी वित्त वर्ष के दौरान निर्मित किए जाने वाले जल भंडारण टैंकों की सूची को जल शक्ति विभाग के साथ साझा करने को निर्देशित किया ।

उपायुक्त ने ज़िला विकास अधिकारी को वन सरोवर के निर्माण को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ।

जिला विकास अधिकारी ने बैठक में अगवत किया कि ज़िला अनुमोदित 3811 जल संरक्षण कार्यो में से 3254 कार्य प्रगति पर हैं ।

अधीक्षण अभियंता जल शक्ति ने बैठक में बताया कि ज़िला में सभी 2292 प्राकृतिक जल स्रोतों की जियो टैगिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है । साथ में उन्होंने जल रिचार्ज संरचनाओं के तहत किया जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 178 कार्यों के तहत 40 को पूर्ण कर लिया गया है।

बैठक में भू संरक्षण अधिकारी ने बताया कि ज़िला में वर्षा जल आधारित में दो परियोजनाओं का कार्य जारी है।

बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया।

अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, उप निदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह,जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, प्रकाश चंद, भू संरक्षण अधिकारी विकास कुमार, चंद्रशेखर बैठक में उपस्थित रहे । ===============================

धरवाला में कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
चम्बा,21 सितम्बर-जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चम्बा के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज उप तहसील धरवाला में कंपनी के कार्यालय परिसर में छोटे पुलों के निर्माण पर कार्यरत कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में जिसमें 56 कामगारों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एचआईवी, हेपेटाईटिस बी, सी, सिफलिस और टीबी की निशुल्क जाँच की गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना है।
शिविर में श्रम कल्याण अधिकारी ने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में विभाग की ओर से इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन पहले भी किया गया है और भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में डॉ विमद गुरुंग, जिला श्रम कल्याण कार्यालय के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पूजा धवन, भारती जसरोटियात सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
=======================================
ज़िला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर आयोजित
एसडीएम नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि भाग लेते हुए विद्यार्थियों को सफलता के दिए टिप्स
चंबा,( सलूणी) 21 सितंबर-ज़िला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेई में "भविष्य सेतु एक पहल सुनहरे भविष्य की" थीम विषय पर व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि भाग लेते हुए अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि करियर के चुनाव को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनके भविष्य को आकार देने में मदद करता है। इस विषय पर विद्यार्थियों की जानकारी एवं जागरूकता को लेकर शिक्षकों तथा अभिभावकों को भी गंभीरता दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि करियर चुनाव के लिए विद्यार्थियों को अपनी रुचियों, क्षमताओं, और मूल्यों को समझने हेतु आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए। इससे उन्हें अपने करियर के लक्ष्यों को निर्धारित करने में मदद मिलेगी। साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानना चाहिए और उनकी आवश्यकताओं, अवसरों, और विकास की संभावनाओं का विश्लेषण भी अवश्य करना चाहिए। इस कार्य में विद्यार्थी अपने मार्गदर्शकों की सहायता भी ले सकते हैं। करियर के चुनाव हेतु विद्यार्थी इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने करियर में लचीलापन और अनुकूलता रखने की सलाह भी दी क्योंकि करियर के रास्ते में बदलाव भी आ सकते हैं।
इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस सहित अन्य विकल्पों के बारे में बताने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया। अरविंद सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफ़लता प्राप्त होगी। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्न का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस अवसर पर यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी बताया। इस दौरान मनोहर नाथ ने बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, डॉ. दीपिका चौणा ने आयुर्वेदिक एवं स्वास्थ्य विभाग, एलडीएम डीसी चौहान ने बैंकिंग, आईटीआई के प्रधानाचार्य राहुल राठौर ने कौशल विकास और एडीओ रविन्द्र कुमार ने कृषि क्षेत्र में भविष्य बनाने की विस्तृत जानकारी सांझा की।
स्कूल के प्रधानाचार्य गुरबचन सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के लिए रोजगार विभाग का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय भलेई में भी कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को करियर चुनाव करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों सहित मेजबान स्कूल और महाविद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।
=======================================