*धर्मशाला में ड्रोन शो-केरल का बहुशैली थाई कुडम बैंड विखेरेगा सुरों के रंग
*28 सिंतबर से शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा कांगड़ा वैली कार्निवल: डीसी
* पंजाबी गायक मनिंद्र, बालीवुड गायक गजेंद्र वर्मा रशमीत कौर मचाएंगे धमाल
*30 सितंबर की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकार दिखाएंगे जौहर

धर्मशाला, 21 सितंबर। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में 28 सितंबर से कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आगाज होगा। धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाला यह आयोजन 28 सितंबर से 13 अक्तूबर तक चलेगा। कार्निवल में 28 सितंबर से 02 अक्तूबर तक सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जांएगी।
यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने देते हुए बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं इसमें एडीसी सौरभ जस्सल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया इसके साथ ही स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
*पंजाबी, बालीवुड और हिमाचल के कलाकार जमाएंगे रंग
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में ड्रोन शो के साथ साथ केरल का बहुशैली संगीत बैंड थाई कुडम भी संगीत के रंग बिखेरेगा वहीं एनजेडसीसी के कलाकार, हिमाचल तथा बालीवुड के कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि 28 सितंबर को कांगड़ा वैली कार्निवल का शोभायात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा शोभा यात्रा उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरंभ होगी तथा आयोजन स्थल पर शोभायात्रा का समापन किया जाएगा इसमें पारंपरिक परिधानों के साथ स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनिंद्र बटर स्टार कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगे, 29 सिंतबर को बालीवुड कलाकार गजेंद्र वर्मा, 30 सितंबर की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही 01 अक्तूबर को रशमीत कौर बतौर स्टार कलाकार आमंत्रित किया गया है, दो अक्तूबर को केरल का बहु शैली संगीत बैंड थाई कुडम तथा ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि निफ्ड कांगड़ा के सहयोग से फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है।
*कैमल राइडिंग, हाॅट बैलून भी कार्निवल के रहेंगे मुख्य आकर्षण
कैमल राइडिंग, हाॅट बैलून भी कार्निवल के मुख्य आकर्षण रहेंगे। उन्होंने बताया कि कांगड़ा घाटी कार्निवल में मिलेट्स फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार का भी आयोजन किया जाएगा। हस्तकला और शिल्प से संबंधित स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
*पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हो रहा कार्निवल का आयोजन
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न कार्य परियोजनाओं को मंजूरी भी प्रदान की है तथा इसी दिशा में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन भी सरकार के दिशा निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल में हिमाचली लोक और कलाकारों को महत्व दिया जाएगा और सभी स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाया जाएगा।
*कार्निवल की सोशल मीडिया पर होगी लाईव स्ट्रीमिंग
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी लाईव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी ताकि जो लोग इस कार्यक्रम देखने नहीं आ पाएंगे वे घर बैठे इसका आनन्द ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि इस कांगड़ा घाटी कार्निवल के आयोजन के लिए सबका सहयोग मिले और यह इवेंट स्मरणीय रहे। इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम डा हरीश गज्जू भी उपस्थित थे

====================================

2 अक्तूबर से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध

धर्मशाला, 21 सितम्बर। श्री ज्वालाजी शक्तिपीठ में 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर परिषद क्षेत्र में 2 अक्तूबर 2024 से 13 अक्तूबर 2024 तक सभी प्रकार के हथियार और विस्फोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि श्री ज्वालाजी शक्तिपीठ में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए आश्विन नवरात्र मेलों के दौरान यह निर्णय लिया गया है। एसडीएम ने कहा कि नवरात्र मेलों के सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अतः क्षेत्र के निवासियों तथा आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।

==========================================

सुरक्षा गार्ड-सुरक्षा व सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए साक्षात्कार

धर्मशाला, 21 सितम्बर। सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र हांेगे।

उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार 500 रुपये से 19 हजार 500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ दिनांक 25 सितम्बर को उप रोज़गार कार्यालय ज्वालाजी, 26 सितम्बर को उप रोज़गार कार्यालय कस्बा कोटला, 27 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर तथा 28 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय फतेहपुर में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9816813693 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साईट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

=====================================
रेंजर्स-रोवर्स ने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का दिया संदेश
धर्मशाला, 21 सितंबर। हिमाचल प्रदेश विवि के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला की रेंजर्स और रोवर्स यूनिट द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के अन्तर्गत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. डी. पी. वर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर किया।
इस अभियान में विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय केंद्र परिसर, खनियारा रोड़ तथा फतेहपुर रोड़ के इर्द-गिर्द फैली प्लास्टिक तथा कचरा एकत्रित कर उपस्थित विद्यार्थियों तथा राहगीरों को ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का सन्देश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रोवर्स डॉ. संजीव कुमार तथा रेंजर्स अधिकारी डॉ. सोनिका सहित डॉ. किशोर, डॉ. हेत राम ठाकुर, डॉ. राज कुमार तथा हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
==================================

कांगड़ा वैली कार्निवलः डीआरडीए के सभागार में हो रहे कलाकारों के आॅडिशन

किसी भी कार्यदिवस में 11 बजे से चार बजे तक दे सकते हैं आॅडिशन

धर्मशाला, 21 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए डीआरडीए कार्यालय, धर्मशाला में आॅडिशन आरंभ कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आॅडिशन के लिए कोई भी कलाकार/गायक/प्रतिभागी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे के बीच डीआरडीए कार्यालय में आॅडिशन के लिए आ सकता है।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के लिए यह आॅडिशन रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा वैली कार्निवल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डीआरडरीए के परियोजना अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नामित किए गए हैं, वहीं जिला भाषा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी प्रत्यक्ष रूप से आॅडिशन के लिए नहीं आ सकते, वे अपनी आॅडियो/वीडियो क्लिप को उक्त स्क्रीनिंग कमेटी को व्हाट्सएप नम्बर 9953441156 या कसवादह18/हउंपसण्बवउ पर मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
बता दें, इस वर्ष 28 सितम्बर से 13 अक्तूबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल-2024 आयोजित किया जा रहा है। कार्निवल के दौरान 28 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। कार्निवल को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।