राजस्व एवं बागवानी मंत्री मंडी जिला के प्रवास पर

मंडी, 22 अक्तूबर। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार बागवानी मंत्री 23 अक्तूबर बुधवार को प्रातः 11.00 बजे सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के जड़ोल पहुंचेंगे और वहां स्थित बागवानी उपज प्रसंस्करण एवं विपणन निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) के वाइन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

इसके उपरांत बागवानी मंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग स्थित बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात वे कुल्लू जिला के लिए प्रस्थान करेंगे।

===================================

अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

मंडी, 22 अक्तूबर। भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी डीएस सामंत ने बताया सेना में अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा में उर्तीण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार तुरंत प्रभाव से वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड प्रिंट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पर भी भेजे गये हैं।
उन्होंने बताया यह भर्ती रैली मंडी, कुल्लू तथा लाहुल स्पिति के युवाओं के लिए 18 से 24 नवम्बर तक मंडी में पड्डल मैदान में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में मंडी, कुल्लू तथा लाहुल स्पिति जिलों के लिखित परीक्षा में उर्तीण उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई गई तारीख और समय के अनुरूप पड्डल ग्राउंड मंडी में भर्ती रैली में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने उम्मीदवारों से अपने साथ सभी अपेक्षित दस्तावेज लाने के अपील की है। उन्होंने बताया कि यदि उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही हो तो वह भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकते हैं।

====================================

24 अक्तूबर को बिजली रहेगी बंद
मंडी, 22 अक्तूबर । 24 अक्तूबर को बीर फीडर में पुरानी बिजली की तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने देते हुए बताया कि कार्य के दृष्टिगत 24 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाना, सदोह, नलहोग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहड़ा, भलेड़, तरनोह, घेरू, नेरन, थाम्बा रोपड़ी तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।

========================================

सोलन- दिनांक 22.10.2024

अबू धाबी और दुबई में 500 पदों पर भर्ती का अवसर
इच्छुक उम्मीदवार deo-sol-hp@nic.in पर भेजें अपना सी.वी.


प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब राज्य के बेरोज़गार युवाओं को विदेश में रोज़गार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार व संयुक्त अरब अमीरात आधारित एजेंसी ई.एफ.एस. फेसिलिटिज इंडिया प्राईवेट लिमिटिड के मध्य विदेशी नियोजन के सम्बन्ध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां ज़िला रोज़गार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात आधारित एजेंसी ई.एफ.एस. फेसिलिटिज इंडिया प्राईवेट लिमिटिड केन्द्र सरकार के विदेश मंत्रालय से पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन के अनुसार प्रदेश के कुशल एवं अकुशल बेरोज़गार युवा अब संयुक्त अरब अमीरात में रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह एजेंसी प्रदेश के 500 कुशल व अकुशल बेरोज़गार युवाओं के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रोज़गार का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पद परमाणु ऊर्जा संयंत्र बराक, अबू धाबी स्थित ऊर्जा संयंत्र, प्रोविस स्कूल, अबू धाबी में तकनीकी और गैर-तकनीकी तथा दुबई में सामान पहुंचाने के लिए बाईक राइडर्स के पद हैं।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है। योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, ईलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, प्लम्बर, लिफ्ट ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, सहायक तकनीशियन, एच.वी.ए.सी. में आईटीआई, मेसन तथा चित्रकार इत्यादि निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार के पास वैध पासपोर्ट और मूल अंग्रेजी कौशल होना चाहिए। चयनित उम्मीदवार को एक लाख 14 हजार 450 रुपए मासिक वेतन देय होगा।
उन्होंने कहा कि दुबई में बाईक राइडर्स पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है। योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, मूल अंग्रेजी कौशल निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार के पास भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस और वैध पासपोर्ट होना चाहिए। चयनित उम्मीदवार को वेतन के रूप में 34 हजार रुपए तथा अन्य सशर्त भत्तों के रूप में 26 हजार रुपए देय होंगे। बाईक राइडर्स के लिए चयनित उम्मीदवारों को आवास, बाईक, पेट्रोल और स्थानीय सिम कार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्हें दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण अवधि में 07 हजार रुपए भोजन भत्ता प्रदान किया जाएगा।
जगदीश कुमार ने कहा कि अबू धाबी में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर चयनित उम्मीदवार को आवास प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबू धाबी स्टेपिंग वीजा के लिए उम्मीदवारों को चिकित्सीय परीक्षा के लिए दिल्ली आना होगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपना सी.वी. ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन के ईमेल - deo-sol-hp@nic.in पर भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदकों के विवरण को नियमानुसार उक्त एजेंसी के साथ आगामी चयन प्रक्रिया के लिए साझा किया जाएगा।