तीन माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
मंडी, 22 अक्तूबर। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम पुलघराट स्थित कार्यालय में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक राकेश वर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के प्रबंधक लोकेश भाटिया भी मौजूद थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 उम्मीदवारों ने कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा ड्रेस डिजाइनिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक राकेश वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने एनएसआईसी के छात्रों द्वारा बनाए गए परिधानों एवं उत्पादों की सराहना की और उन्हें अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस केंद्र में प्रदान किए गए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की प्रशंसा की।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के प्रबंधक लोकेश भाटिया ने इस अवसर पर बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को इस काबिल बनाना है ताकि वह इन कौशलों का उपयोग कर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान लिए गए साक्षात्कार में ड्रेस डिजाइनिंग के चार छात्रों का बद्दी की कम्पनी में सिलाई ऑपरेटर के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि एनएसआईसी जल्द ही छात्रों के लिए एक और प्लेसमेंट शिविर आयोजित करेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण किटस प्रदान किए

===================================

क्षेत्रीय केंद्र में केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ समारोह आयोजित
धर्मशाला, 22 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र मोहली, धर्मशाला की केन्द्रीय छात्र परिषद सत्र 2024-2025 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. कुलदीप अत्री ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डी. पी. वर्मा, पूर्व निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला उपस्थित रहे।

केन्द्रीय छात्र परिषद में इशिका (एम. सी.ए. तृतीय सेमेस्टर) को प्रधान पद पर,उप-प्रधान गौरव शर्मा, (एम. बी. ए. तृतीय सेमेस्टर), वर्षा चैधरी, सचिव (एम एस सी. गणित, द्वितीय सेमेस्टर) तथा शिवानी ठाकुर, संयुक्त सचिव (एम.ए. हिंदी प्रथम सेमेस्टर) को शैक्षिक उत्कृष्टता के आधार पर मनोनीत किया गया। परिषद के लिए कुल 30 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। मुख्यातिथि महोदय ने परिषद के पदाधिकरियोंको शपथ दिलाई तथा प्रो. डी. पी. वर्मा, विशिष्ट अतिथि ने परिषद के अन्य मनोनीतसदस्यों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथिगणों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय छात्र परिषद की शैक्षिक संस्थाओं में भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को आश्वस्त भी किया कि छात्रों से सम्बन्धित शैक्षिक तथा प्रशासनिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन सदैव तत्पर रहता है। अतिथिगणों ने नवगठित केन्द्रीय छात्र परिषद को मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। केन्द्रीय छात्र परिषद की प्रधान इशिका ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर छात्र संघ के सदस्य तथा विद्यार्थियों मे मिठाई बांटी गई द्यसमारोह मे क्षेत्रीय केन्द्र के सभी शिक्षक,गैर शिक्षकतथासभागार में लगभग दो सौ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं ।