शिमलाः 16 दिसम्बर-प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के भीतर जो छटपटाहट है उससे उनकी अन्तर्कलह की पोल खुलती नजर आ रही है और इसी कारण उनके नेता आए दिए हमारी सरकार पर बेबुनियाद एवं तथ्यों के विपरीत आरोप लगाते रहते है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हमारी सरकार के दो साल के सफलतम कार्यकाल का शानदार समारोह कामयाब रहा जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से आए लोग शामिल हुए लेकिन इतने बड़े समारोह और जनसैलाब को देखकर भाजपा में बौखलाहट हो गई है और उनकी नींव हिलती नजर आ रही है। भाजपा को तो दिन-रात बस एक सपना दिखाई देता है कि प्रदेश में किसी भी तरह कांग्रेस की सरकार को गिराया जाए और इसके लिए आए दिन नए से नए हथकण्डे अपनाने पर उतर आती है लेकिन मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में हमारी सरकार मजबूत है जिसे गिराने को कोई हिमाकत भी नहीं कर सकता।

उन्होेने कहा कि भाजपा ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनमंच कार्यक्रम को झण्डमंच कार्यक्रम बनाकर रख दिया जिसमें मंत्रियों द्वारा अधिकारियों को डराया एवं धमकाया जाता था। इन कार्यक्रमों में लोगांे के काम तो क्या होने उलटे उनकी भावनाओं का मजाक बना और फिजुलखर्ची की सीमाएं भी लांघ दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू प्रचार-प्रसार से दूर रहकर काम करने में विश्वास रखते हैं और भाजपा की तरह जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन करके नहीं अपितु जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और कठिनाईयों को दूर करके उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं वहां भीड़ इक्ट्ठा हो जाती है और जनसैलाब उमड़ पड़ता है तथा मेले जैसा माहौल होता है। रोहड़ू का डोडराकवार क्षेत्र तथा चोपाल का कुपवी क्षेत्र इस बात के गवाह हैं।

नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार को चुना है जो पूरे पांच साल चलेगी। सरकार ने जो गारंटियां और वायदे चुनावों के समय लोगों से किए हैं, उन्हें भी हर हालात में पूरा किया जाएगा। सरकार जनता के काम कर रही है और जनता भी सरकार के कामकाज से पूरी तरह से खुश एवं संतुष्ट हैं। सरकार से जनता को किसी प्रकार की शिकायत नहीं है बल्कि भाजपा को सरकार से जरूर शिकायत है और इसीलिए उनके नेता खुद का वजूद बनाए रखने के लिए आए दिन फिजूल की बातें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सुक्खू की 2027 प्रदेश को तक आत्मनिर्भर राज्य बनाने की परिसंकल्पना है और इस दृष्टिकोण से वह अथक प्रयास कर