अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के लिए आगे आएं महिलाएं

हमीरपुर 16 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने उद्यम स्थापित करने या अपना कारोबार आरंभ करने के लिए आगे आएं।
आरसेटी के माध्यम से मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली गांव गारली की महिलाओं को संबोधित करते हुए कतना ने बताया कि बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं और सरकारी विभागों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं अपने उद्यम लगा सकती हैं या अपना कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इससे उनकी आय में काफी अच्छी वृद्धि हो सकती है। अजय कुमार कतना ने कहा कि आरसेटी भी इसमें महिलाओं की हरसंभवन मदद करेगा।
गारली में आयोजित मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 महिलाओं ने भाग लिया। इस शिविर की असेसमेंट ईडीपी से करवाई गई, जिसमें आरएस कलोत्रा और देवी राम ने प्रतिभागियों की असेसमेंट की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरसेटी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

========================================

कार्यशाला में सफल छात्रों को सम्मानित किया

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग कार्यशाला में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

HAMIRPUR, 16.12.24-आज दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल प्रदान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग पर आधारित छह दिवसीय कार्यशाला में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन 16 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक किया गया। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीकी संस्था, शिमला (NIELIT) द्वारा किया गया जिसमें आठवीं कक्षा के अनुभाग अ और अनुभाग ब के विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में काम आने वाले व्यावहारिक कौशल के बारे में बताया गया जिससे छात्रों में वास्तविक उपकरणों और तकनीकी के साथ जुड़कर आत्मविश्वास और क्षमता का विकास होता है जो आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा देता है। इस कार्यशाला में छात्रों को उन्नत तकनीकी के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई और AI, IT और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के बारे में बताया गया जिससे छात्र कौशल के साथ भविष्य की तकनीकी प्रगति के लिए तैयार हो सकें। कार्यशाला में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले साग छात्रों को प्रमाण पत्र लेकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुनील चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला में छात्रों को कक्षा से अलग सीखने को प्रेरित होते है और स्कूली शिक्षा के साथ वास्तविक दुनिया के बारे में सीखता है। इससे छात्रों में क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ता है।

==================================

आधार लिंकेज जल्द करवाएं विद्युत उपमंडल-2 के उपभोक्ता

हमीरपुर 16 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने कहा है कि उपमंडल के जिन विद्युत कनेक्शनधारकों ने अभी तक अपनी आईडी को आधार नंबर से लिंक नहीं करवाया है, वे अतिशीघ्र भोटा चौक स्थित उपमंडल कार्यालय में आकर इसे लिंक करवा लें। उन्होंने कहा कि आईडी को आधार नंबर से लिंक न करवाने वाले उपभोक्ता बिजली बिल में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होंगे

============================================

लोक कलाकारों ने किटपल और बदारन में दी योजनाओं की जानकारी

नादौन 16 दिसंबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और समाज के अन्य वर्गों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जिला हमीरपुर में भी फोक मीडिया के माध्यम से विशेष प्रचार अभियान आरंभ कर दिया।
अभियान के पहले दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल के गांव किटपल और बदारन में लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व में इन लोक कलाकारों ने आम लोगों को बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग, अल्प संख्यक समुदायों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यागों एवं वृद्धजनों के उत्थान व समाज में इन वर्गाे को समान अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों का संरक्षण कर पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से विभाग द्वारा अनेक योजनाएं एंव कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में लक्षित समूहों के उत्थान के लिए हिमाचल प्रदेश में 1537.67 करोड़ तथा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत 2483.20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।
लोक कलाकारों ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के विभिन्न प्रावधानों, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।

==========================================

अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया जा रहा है एलएमएस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण
अदालतों में लंबित मामलों की निगरानी के लिए तैयार किया गया है यह सॉफ्टवेयर

हमीरपुर 16 दिसंबर। न्यायालयों में चल रहे विभिन्न विभागों से संबंधित केसों के शीघ्र निपटारे और इनके ताजा स्टेटस की ऑनलाइन निगरानी के लिए एलएमएस सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के बारे में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग ने एक शेडयूल बनाया है।
इस शेडयूल के अनुसार जिला हमीरपुर में भी 16 से 21 दिसंबर तक विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के हॉल में शुरू हुए सुबह के प्रशिक्षण सत्र में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय दतयाल ने आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को एलएमएस सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई। जबकि, दोपहर बाद के सत्र में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को एलएमएस सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।
इसी प्रकार 17 दिसंबर को सुबह के सत्र में शहरी विकास विभाग, टीसीपी, लोक निर्माण, जलशक्ति और बिजली बोर्ड, इसी दिन दोपहर बाद के सत्र में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, कारागार और सीआईडी के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
18 दिसंबर को सुबह के सत्र में आबकारी विभाग, ट्रेजरी एंड अकाउंट्स, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और वन विभाग, इसी दिन दोपहर बाद के सत्र में मत्स्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पर्यटन और उद्योग विभाग के अधिकारियों को एलएमएस की जानकारी दी जाएगी।
इसी प्रकार 19-20 दिसंबर के लिए भी विभिन्न विभागों का शेडयूल जारी किया गया है। जबकि, 21 दिसंबर को सभी बोर्डों एवं निगमों के अधिकारियों को एलएमएस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों के जिला स्तर के कार्यालय अध्यक्षों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने-अपने कार्यालय से अधिकारियों-कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।