सोलन-दिनांक 12.01.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी 13 व 14 जनवरी, 2025 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 13 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.30 बजे नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 07 में शहरी स्वास्थ्य एवं वैलनेस केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।
वह तदोपरान्त दिन में 12.00 बजे नागरिक अस्पताल अर्की में रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेंगे।
संजय अवस्थी 14 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत अर्की के हरसंगधार में तथा सांय 03.00 बजे ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के चलायली में जन समस्याएं सुनेंगे।