BILASPUR, 12.01.25-संवेदना चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा बल्ली में आयोजित लोहड़ी उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इलाके के लोगों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और लोहड़ी की परंपरागत रीतियों ने माहौल को और उल्लासपूर्ण बना दिया। संवेदना चैरिटेबल सोसायटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दकडी पंचायत के प्रधान मस्तराम , उप प्रधान पवन जमवाल , सदस्य राकेश कुमार , अमरपुर पंचायत के प्रधान दीनानाथ,नितिन चढ़ा लवित चौहान साहिल राणा,पनोल पंचायत के प्रधान धर्मपाल रामदास शास्त्री, सूरत सिंह, दीपक शर्मा, सीडीओ देवराज तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे