SOLAN, 14.02.25-सोलन स्थित शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटिड द्वारा आज यहां कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसेबिलिटी (सी.एस.आर.) पहल के अंतर्गत मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट का शुभारम्भ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार और शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटिड के अध्यक्ष एन.एस. घुम्मन ने मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट वाहन को हेल्पेज टीम की उपस्थिति में झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट को हेल्पेज इंडिया के सहयोग से आरम्भ किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि यह मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट इस दिशा में प्रदेश सरकार एवं ज़िला प्रशासन के प्रयासों को सम्बल प्रदान करेगी।
यह मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट चिन्हित गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। यह वाहन सोलन की 11 ग्राम पंचायतों के 100 से अधिक गांव में कार्य करेगी। मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट के माध्यम से लगभग 3500 लाभार्थियों को आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाएं एवं परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। यूनिट विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट के माध्यम से लक्षित जनसंख्या को स्वास्थ्य परामर्श, निःशुल्क दवाइयां, सामान्य परीक्षण, उपचारधीन एवं चलने-फिरने में असमर्थ रोगियों को गृह चिकित्सा सुविधा, जानकारी एवं प्रशिक्षण, उपचार डाटा एकत्रीकरण तथा बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटिड के मानव संसाधन के सहायक प्रबंधन पंकज गाजटा ने जानकारी दी कि यह मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट चिन्हित ग्राम पंचायतों में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह यूनिट प्रत्येक माह के पहले तथा तीसरे सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक रेहड़ के गौड़ा में पंचायत भवन के समीप, दूसरे तथा चौथे सोमवार को नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 17 कथेड़ में निर्वाचन आयोग के भण्डारण कक्ष के समीप, पहले तथा तीसरे मंगलवार को तुन्दल के कहलोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप, दूसरे तथा चौथे मंगलवार को कोट के आंजी ब्राह्मणा में पंचायत भवन के समीप, पहले तथा तीसरे बुधवार को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक डांगरी के पट्टी में भुलक मैदान के समीप, पहले तथा तीसरे बुधवार को ही सांय 02.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य बसाल में पंचायत भवन के समीप, दूसरे तथा चौथे बुधवार को प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक गड़खल में बाबा बालक नाथ मंदिर के समीप, पहले तथा तीसरे वीरवार को देलगी में पंचायत भवन के समीप, दूसरे तथा चौथे वीरवार को हरिपुर गांव में सेवाएं प्रदान करेगी।
उन्होंने जानकारी दी कि माह के पहले तथा तीसरे शुक्रवार को यह यूनिट प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक साधना घाट में पंचायत भवन के समीप, पहले तथा तीसरे शुक्रवार को ही दोपहर 02.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक भोजनगर मुख्य बाजार में तथा दूसरे एवं चौथे शुक्रवार को धंगील के ढोल का जुब्बड़ में प्राथमिक विद्यालय के समीप प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक लोगों को सेवाएं प्रदान करेगी।