दियोटसिद्ध में मास्टर प्लान के अनुसार ही करें व्यवस्थाएं : अमरजीत सिंह
जिलाधीश ने की बाबा बालक नाथ मंदिर चैत्र मास मेलों की तैयारियों की समीक्षा

दियोटसिद्ध 14 फरवरी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस वर्ष 14 मार्च से 13 अपै्रल तक आयोजित किए जाने वाले चैत्र मास मेलों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के आयुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को यहां विभिन्न विभागों और मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक करके मेलों की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र के लिए एक दीर्घकालीन मास्टर प्लान होना चाहिए और सभी कार्य उसी प्लान के अनुसार होने चाहिए। जहां-तहां निर्माण कार्यों के बजाय मास्टर प्लान को विशेषज्ञ वास्तुविदों की मदद से चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। इसके लिए मंदिर अधिकारी, सभी संबंधित विभाग और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिलाधीश ने मंदिर परिसर में प्राथमिकता के आधार पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मेलों के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी, एसडीपीओ बड़सर को मेला पुलिस अधिकारी और बीएमओ को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन मेलों के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड्स, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।
जिलाधीश ने बताया कि मंदिर परिसर के स्टाफ को आतिथ्य सेवाओं से संबंधित टेªनिंग दी जाएगी, ताकि वे श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर सकें।
जिलाधीश ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूरे दियोटसिद्ध क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाने, जल शक्ति विभाग को सभी फायर हाइड्रेंटों को हर समय चालू हालत में रखने तथा अग्निशमन विभाग द्वारा चिह्नित नए स्थानों पर भी हाइड्रेंट बनाने के निर्देश दिए। सड़कों के किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों में भी सफाई, अग्निशमन और अन्य सभी आवश्यक प्रबंधों का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग व्यवस्था, बस एवं टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई।
मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम और मंदिर अधिकारी संदीप शर्मा ने मेलों से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आरटीओ अंकुश शर्मा, झंडूता की एसडीएम, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, डीएसपी लालमन शर्मा, होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार, जिला एवं उपमंडल स्तर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।